शतकवीर कैप्टन रोहित शर्मा बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय, नागपुर में मचाया धमाल

हिटमैन रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

रोहित शर्मा

नागपुर: ग्यारह महीने लंबे अंतराल के बाद टेस्ट जर्सी पहनकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कंगारुओं के खिलाफ नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन शतक जड़ दिया। रोहित का टेस्ट क्रिकेट में नौवां और बतौर कप्तान यह पहला सैकड़ा है। रोहित ने इसके लिए 171 गेंद का सामना किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े।

संबंधित खबरें

तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्ताननागपुर टेस्ट में शतक पूरा करते ही रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। टीम इंडिया की कमान संभालते हुए रोहित वनडे और टी20 दोनों में सैकड़ा जड़ चुके थे। उनके बल्ले से टेस्ट में कप्तानी शतक का इंतजार लंबे समय से प्रशंसक कर रहे थे। उनकी ये इच्छा हिटमैन रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट के पहले दिन पूरी कर दी।

संबंधित खबरें

बतौर कप्तान शानदार है रोहित का बल्लेबाजी रिकॉर्डरोहित शर्मा का बतौर कप्तान बल्लेबाजी रिकॉर्ड वनडे और टी20 में बेहद शानदार रहा है। 51 टी20 मैचों में वो 32.48 के औसत से 1527 रन बना चुके हैं। जिसमें 2 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 24 वनडे में बतौर कप्तान रोहित ने 58.94 के औसत से 1120 रन बनाए हैं। इस दौरान 3 शतक और 7 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले। टेस्ट क्रिकेट में तीसरे मैच में कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने शतक जड़ दिया। पिछले एक साल में रोहित चोट और बीमारी की वजह से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल सके थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed