T20 World Cup 2024 Final: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ स्पेशल कप्तानी रिकॉर्ड, दिग्गजों के क्लब में भी हुई एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश करते ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक विशिष्ट रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने जो कर दिखाया है वो और कोई कप्तान नहीं कर पाया।

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने कप्तानी में बनाया नया कीर्तिमान
  • 12 महीने में तीनों फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहुंचे फाइनल में
  • पिछले दो फाइनल में कंगारुओं के खिलाफ मिली थी हार

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को गयाना में इंग्लैंड को 68 रन के अंतर से मात देकर टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई। टीम इंडिया का अब फाइनल में खिताब के लिए मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारतीय टीम साल 2013 के बाद से अबतक कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है। पिछले एक साल में भारतीय टीम लगातार तीसरी आईसीसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है। तीनों ही बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में रोहित सेना पैट कमिंस की टीम से पार नहीं पार पाई। ट्रेविस हेड दोनों बार खिताब और टीम इंडिया के बीच सबसे बड़ी बाधा बनकर उभरे।

धोनी-विलियमसन के क्लब में हुई एंट्री

ऐसे में जब टीम इंडिया लगातार तीसरे फॉर्मेट के विश्व कप के फाइनल में रोहित की कप्तानी में पहुंच गई है। तो उनके नाम लगातार तीन आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तानों के साथ दर्ज हो गया है। रोहित के अलावा एमएस धोनी और केन विलियमसन ही तीन अलग-अलग आईसीसी इवेंट के फाइनल में अपनी टीम को पहुंचा चुके हैं।

धोनी-केन से थोड़ी अलग है रोहित की उपलब्धि

रोहित की उपलब्धि धोनी और विलियमसन से थोड़ी अलग और विशिष्ट है। रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान हैं। उन्होंने एक साल के अंतराल में ये उपलब्धि हासिल की है। जून,2023 में उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनल में भारतीय टीम की कमान संभाली। इसके बाद नवंबर,2023 में अहमदाबाद में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल में टीम की कप्तानी की और अब टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भी टीम की कप्तानी संभालने जा रहे हैं।

End Of Feed