रोहित शर्मा ने जिंबाब्वे के खिलाफ जीत के साथ पूरा किया अनोखा शतक

Rohit Sharma 100 wins in T20Is: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के साथ ही एक अनोखा शतक अपने नाम कर लिया। अंतरराष्ट्रीय टी20 में वो इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं।

जिंबाब्वे के खिलाफ विकेट का जश्न मनाते रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन( साभार AP)

मेलबर्न: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को मेलबर्न में जिंबाब्वे को 71 रन के बड़े अंतर से मात देकर टी20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 राउंड का अंत किया। इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के लिए भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी थी। ऐसे में बल्लेबाजों के 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद गेंदबाजों ने जिंबाब्वे की टीम को 115 रन पर ढेर कर दिया।

संबंधित खबरें

अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 मैच जीतने वाले खिलाड़ीइस जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरारष्ट्रीय टी20 में जीत का अनोखा शतक पूरा कर लिया जो उनसे पहले और कोई खिलाड़ी नहीं कर सका। आठवीं बार टी20 विश्व कप में शिरकत कर रहे रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर की यह 100वीं जीत थी। साल 2007 में टी20 विश्व कप के दौरान अपने टी20 करियर की शुरुआत करने वाले रोहित ने ये उपलब्धि करियर का 147वां मैच खेलते हुए हासिल की।

संबंधित खबरें

रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 मैच में जीत हासिल करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट खिलाड़ी है। रोहित के नाम पहले से ही अंतराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। ऐसे में 100 मैच में जीत हासिल करके उन्होंने अपनी उपलब्धि को दुगना कर लिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed