रोहित शर्मा के लिए रिकॉर्ड के कारण स्‍पेशल बना दूसरा T20I, इस मामले में किया 'डबल धमाका'

India vs South Africa 2nd T20I: भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 43 रन की उम्‍दा पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल की। सबसे ज्‍यादा बार एक कैलेंडर ईयर में 500 या ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले वो पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में बनाए 43 रन
  • रोहित शर्मा दो बार एक कैलेंडर ईयर में 500 या ज्‍यादा टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने
  • रोहित शर्मा अपने करियर का 400वां टी20 मैच खेल रहे हैं
गुवाहाटी: टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रिकॉर्ड्स के नजरिये से अच्‍छा बीत रहा है। टॉस पर आते ही रोहित शर्मा ने इतिहास रचा और 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने। फिर बल्‍लेबाजी में आकर हिटमैन ने 37 गेंदों में सात चौके और एक छक्‍के की मदद से 43 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने साल 2022 में 500 से ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का आंकड़ा पार किया और एक गजब की उपलब्धि अपने नाम की।
रोहित शर्मा एकमात्र भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने दो मौकों पर एक कैलेंडर ईयर में 500 या ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। इससे पहले 2018 में उन्‍होंने 500 से ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए थे। रोहित शर्मा के इस डबल धमाके से भारतीय फैंस खुश हो गए हैं। वो एकमात्र भारतीय बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने दो साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्‍यादा रन बनाए। भारतीय कप्‍तान ने सबसे ज्‍यादा बार एक कैलेंडर ईयर में 500 या ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव (2022), शिखर धवन (2018) और विराट कोहली कोहली (2016) को पीछे छोड़ा।
बता दें कि रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केएल राहुल (57) के साथ पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव (61) और विराट कोहली (49*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत भारत ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 237 रन बनाए। बहरहाल, याद दिला दें कि टॉस पर आते ही रोहित शर्मा भारत के पहले क्रिकेटर बने, जिन्‍होंने 400 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
वैसे, 400 या ज्‍यादा टी20 मैच खेलने वाले रोहित शर्मा दुनिया में 9वें क्रिकेटर बने। वेस्‍टइंडीज के पूर्व कप्‍तान किरोन पोलार्ड के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। पोलार्ड ने 614 मैच खेले हैं। इस लिस्‍ट में वेस्‍टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो 556 मैचों के साथ दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। पाकिस्‍तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक 481 मैचों के साथ सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले एशियाई खिलाड़ी हैं।
ध्‍यान दिला दें कि रोह‍ित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का र‍िकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम ही दर्ज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited