रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्‍ड कप में तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड, 'हिटमैन' बने 'सिक्‍सर किंग'

Rohit Sharma hit most sixes in T20 WC: भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया और एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा।

रोहित शर्मा
मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्‍ड कप में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा
  • रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक छक्‍के लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बने
  • रोहित शर्मा ने अपनी पारी का तीसरा छक्‍का जमाकर युवराज का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया
सिडनी: भारतीय टीम (India Cricket team) के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket team) के खिलाफ गुरुवार को युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 Wor) इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने युवराज सिंह (33 छक्‍के) के रिकॉर्ड को तोड़ा। रोहित शर्मा ने सिडनी में सुपर-12 राउंड के मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ 39 गेंदों में चौर चौके और तीन छक्‍के की मदद से 53 रन बनाए। रोहित शर्मा की पारी की मदद से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 20 ओवर में 123/9 का स्‍कोर बनाकर 56 रन से मैच गंवा बैठी।
संबंधित खबरें
रोहित शर्मा ने अपनी पारी का जब तीसरा छक्‍का जमाया तो यह खास उपलब्धि हासिल की। भारत की तरफ से टी20 वर्ल्‍ड कप में रोहित शर्मा (34) और युवराज सिंह (33) के बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली (26) जमे हुए हैं। वहीं रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने 63 छक्‍के लगाए हैं।
संबंधित खबरें
बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन चौथे स्‍थान पर हैं। उन्‍होंने 31 छक्‍के जमाए हैं। डेविड वॉर्नर संयुक्‍त रूप से वॉटसन की बराबरी पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स 30 छक्‍के के साथ पांचवें नंबर पर जमे हुए हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed