रोहित शर्मा ने भारत-पाकिस्तान की विश्व कप की प्रतिद्वंद्विता को दिया नया नाम

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी विश्व कप के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले को नया नाम दिया है। जानिए हिटमैन ने क्या कहा?

भारत बनाम पाकिस्तान

मुंबई: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले वाले आगामी विश्व कप 2023 के आगाज में अब तकरीबन पचास दिन का वक्त बचा है। अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को पिछले बार की विजेता और उपविजेता इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन प्रशंसकों को सबसे ज्यादा इंतजार 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले का है।

संबंधित खबरें

वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहा है भारत

संबंधित खबरें

साल 1992 से लेकर साल 2019 तक भारत-पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को विश्व कप के दौरान मिली है। पाकिस्तान की टीम वनडे फॉर्मेट में विश्व कप के दौरान भारतीय टीम से एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। साल 2021 में दुबई में टी20 विश्व में भारत के खिलाफ हार का सिलसिला आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान ने तोड़ दिया था। लीग मैच ने पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी। ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों और प्रशंसकों को वनडे फॉर्मेट में भी इस मैच का इंतजार बेसब्री से है।

संबंधित खबरें
End Of Feed