WI vs IND: रोहित 12 साल बाद इस पोजिशन पर खेलने उतरे, बना दिया दूसरा हाईएस्ट स्कोर
WI vs IND, Rohit Sharma Batting Position: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी विजयी रथ पर सवार है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाकले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी पोजिशन में बदलाव के साथ उतरे थे।
जीत के बाद विंडीज खिलाड़ी से हाथ मिलते हुए रोहित शर्मा।
WI vs IND, Rohit Sharma Batting Position: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया की नजर अब वनडे सीरीज पर है। गुरुवार को खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भले ही भारत को विंडीज के खिलाफ आसान जीत मिली हो, लेकिन टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पोजिशन में बड़ा बदलाव देखने को मिला।
7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बेटिंग पोजिशन में बदलाव देखने को मिला। अभी तक वे ओपनिंग करते थे, लेकिन विंडीज के खिलाफ 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। रोहित नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने के लिए 12 साल के बाद उतरे थे। इससे पहले वे 12 जनवरी 2011 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतर थे। इस दौरान वे महज 9 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे।
16 साल में 9 बार नंबर-7 पर उतरे रोहित
2007 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा 16 साल के करियर में नंबर-7 पर 9 पारियों में 8 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं। इस दौरान रोहित ने आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर-7 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। इस पोजिशन पर उनका हाईएस्ट स्कोर 32 रन है। उन्होंने यह स्कोर 2008 में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे। इसके बाद रोहित का दूसरा हाइएस्ट स्कोर वेस्टइंडीज के खिलाफ है। उन्होंने नाबाद 12 रन बनाए थे और टीम को जीत भी दिलाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited