WI vs IND: रोहित 12 साल बाद इस पोजिशन पर खेलने उतरे, बना दिया दूसरा हाईएस्ट स्कोर

WI vs IND, Rohit Sharma Batting Position: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी विजयी रथ पर सवार है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाकले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजी पोजिशन में बदलाव के साथ उतरे थे।

जीत के बाद विंडीज खिलाड़ी से हाथ मिलते हुए रोहित शर्मा।

WI vs IND, Rohit Sharma Batting Position: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया की नजर अब वनडे सीरीज पर है। गुरुवार को खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भले ही भारत को विंडीज के खिलाफ आसान जीत मिली हो, लेकिन टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पोजिशन में बड़ा बदलाव देखने को मिला।
संबंधित खबरें

7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रोहित

संबंधित खबरें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बेटिंग पोजिशन में बदलाव देखने को मिला। अभी तक वे ओपनिंग करते थे, लेकिन विंडीज के खिलाफ 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। रोहित नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने के लिए 12 साल के बाद उतरे थे। इससे पहले वे 12 जनवरी 2011 को जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतर थे। इस दौरान वे महज 9 रन पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed