इंदौर टेस्ट जीतते ही रोहित शर्मा हासिल कर लेंगे यह खास उपलब्धि, बन जाएंगे एकमात्र भारतीय कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ी उपलब्धि करने का मौका है। अगर जीते तो ऐसा करने वाले पहले कप्तान हो जाएंगे रोहित शर्मा। फिलहाल भारत सीरीज में 2-0 से आगे है।

रोहित शर्मा, कप्तान टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल इस सीरीज में 2-0 से आगे है और यह मैच जीतते ही टीम लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लेगी। इतना ही नहीं इंदौर टेस्ट जीतने के साथ ही जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया की जगह पूरी तरह से पक्की हो जाएगी।

संबंधित खबरें

रोहित बनेंगे पहले भारतीय कप्तान

संबंधित खबरें

इंदौर टेस्ट टीम इंडिया के लिए तो खास है ही साथ ही यह मैच रोहित शर्मा के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। यदि टीम इंडिया अपने जीत के रथ को इंदौर में भी जारी रख पाती है तो रोहित ऐसे पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने अपने पहले 5 मैच जीते हों। टीम इंडिया जिस फॉर्म में खेल रही है, उसे यह टेस्ट जीतने में ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed