T20 World Cup 2024 Final: सौरव गांगुली ने जताया रोहित की कप्तानी पर भरोसा, कहा-सात महीने में दो बार ऐसा नहीं हो सकता

सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत का दावेदार बताया है और रोहित शर्मा की कप्तानी पर भरोसा जताया है।

सौरव गांगुली(साभार BCCI)

मुख्य बातें
  • सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को बताया टी20 विश्व कप जीत का दावेदार
  • सात महीने में दो बार फाइनल नहीं हार सकते रोहित शर्मा
  • आईपीएल जीतना विश्व कप जीतने से है मुश्किल

कोलकाता: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है। बारबाडोस में 29 जून को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की पहली बार फाइनल में जगह बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका से होगी। दोनों ही टीमों का मौजूदा विश्व कप में सफर शानदार रहा है और दोनों अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले तक पहुंची हैं। ऐसा टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार हुआ है जब फाइनल में दो अजये टीमों का आमना सामना होगा।

सात महीने में दूसरी बार विश्व कप नहीं हारेंगे रोहित

ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम को खिताबी जीत का दावेदार बताया है। गांगुली ने कोलकाता में कहा,'अच्छी बात ये है कि भारत फाइनल में है। वे हावी हैं, भारत इस वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन टीम है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में 5 आईपीएल खिताब जीते हैं। मुझे लगता है कि IPL जीतना वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा मुश्किल है। मैं उम्मीद करता हूं कि रोहित कल भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतेंगे। मुझे नहीं लगता कि रोहित सात महीने में दो बार फाइनल में हार सकते हैं।

मजबूत और काबिल है टीम इंडिया

गांगुली ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, सात महीने में दो बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचना टीम की काबीलियत और मजबूती को दर्शाता है। टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में फाइनल में अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं करेगी। ये रोहित शर्मा की कप्तानी का अंदाज है।'

End Of Feed