Rohit Sharma Century: टी20 के सबसे बड़े शतकवीर बने रोहित, चिन्नास्वामी में रचा इतिहास
Rohit Sharma 5th T20I Century: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी शतक जड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रोहित शर्मा
बेंगलुरू: अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैच में बल्ले की खामोशी से उबरते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरू में 64 गेंद में आतिशी शतक जड़ दिया। रोहित ने ये शतक तब जड़ा जब टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मोर्चा संभालते हुए अपना अर्धशतक 41 गेंद में पूरा किया और अगली 23 गेंदों में सैकड़ा भी पूरा कर लिया। रोहित ने इस दौरान 10 चौके और 6 छक्के जड़े।
T20I में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा का यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में पांचवां शतक है। इससे पहले वह सबसे ज्यादा शतकों के मामले में सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी पर थे। तीनों के खाते में 4-4 शतक थे लेकिन अब हिटमैन मैक्सवेल और सूर्या से एक कदम आगे निकल गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
रोहित शर्मा 121(69) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। यह हिटमैन का अंतरराष्ट्रीय टी20 में यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। रोहित ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ 118 रन की पारी इंदौर में 6 साल पहले खेली थी। रोहित भारत के लिए टी20आई में सबसे बड़ी पारी खेलने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा T20I शतक
रोहित शर्मा का यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में बतौर कप्तान तीसरा शतक है। इसके साथ ही वो इस मामले में बाबर आजम के साथ पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। बाबर ने भी अपनी कप्तानी में तीन शतक जड़े थे।
रिंकू सिंह के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की जोड़ी ने 22 रन पर 4 विकेट के स्कोर पर मोर्चा संभाला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पहले तो टीम को 8.4 ओवर में पचास रन के और 13.2 ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया।रोहित ने जैसे ही अपना अर्धशतक 41 गेंद में पूरा किया उसके बाद और आक्रामक हो गए। उन्होंने 64 गेंद में अपना शतक पूरा किया। रिंकू और रोहित के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 गेंद में नाबाद 190 रन की साझेदारी की। रोहित ने इस साझेदारी में 113* (56) और रिंकू सिंह ने 69 (39) रन का साझेदारी में योगदान दिया। ये अंतरराष्ट्रीय टी20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी का नया रिकॉर्ड है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: भारत बनाम इंग्लैंड का कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
IND vs ENG 1st T20 Match Preview: 'स्काईबॉल' के सामने होगी 'बैजबॉल' की चुनौती, शमी की वापसी पर रहेगी निगाहें
IND vs ENG 1st T20 LIVE Score Streaming: भारत बनाम इंग्लैंड का पहला टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट
IND vs ENG T20: टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड कप्तान ने की इस युवा बल्लेबाज की तारीफ
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम, बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम- रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited