IND vs SL: दूसरा वनडे जीतने के बाद रोहित शर्मा ने दी सफाई, बताया क्यों नहीं खेल रहे कई धुरंधर

Rohit Sharma on team selection: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच जीतने के बाद एक बार फिर सवाल किया गया कि एक से एक धुरंधर खिलाड़ी मैदान के बाहर क्यों हैं। इस पर रोहित शर्मा ने साफ बयान दिया और अपनी बात सामने रखी।

रोहित शर्मा (AP)

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मानते हैं कि शीर्ष छह बल्लेबाजी क्रम में एक बायें हाथ के बल्लेबाज को शामिल करने से विविधता आयेगी लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह सिर्फ इसे करने के लिये फॉर्म में चल रहे अपने कुछ बल्लेबाजों को बदलने के लिये तैयार नहीं हैं। भारत ने गुरूवार को यहां कम स्कोर वाले दूसरे वनडे में चार विकेट से जीत हासिल कर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला जीत ली लेकिन शीर्ष छह में केवल दायें हाथ के बल्लेबाज होने से इस ‘लाइन-अप’ का अंदाजा लगाया जा सकता है।

वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ईशान किशन को बेंच पर बिठाया गया क्योंकि टीम प्रबंधन शुभमन गिल को 2022 में निरंतरता दिखाने के लिये ज्यादा मौका देना चाहता था। रोहित ने कहा, ‘‘शीर्ष क्रम में एक बायें हाथ का बल्लेबाज होना अच्छा है लेकिन जिन खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है, उन्होंने पिछले एक साल में काफी रन जुटाये हैं।’’

End Of Feed