Rohit Sharma Captaincy: 'अगले दो तीन महीने तक..' रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर अपने इरादे किए साफ!
Rohit Sharma captaincy Future: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद रोहित शर्मा के भविष्य और उनकी कप्तानी को लेकर हर तरफ चर्चाएं चल रही है। इसी बीच बीसीसीआई ने शनिवार को रिव्यू बैठक की इसे लेकर कुछ अपडेट सामने आ गए हैं।
रोहित शर्मा (फोटो- PTI)
Rohit Sharma captaincy Future: बीसीसीआई ने शनिवार (11 जनवरी) को भारत के खराब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चर्चा के लिए समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आगे की राह पर भी ध्यान दिया गया। हालांकि रोहित के कप्तान के रूप में भविष्य के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई, लेकिन उनके बारे में एक ब्लॉकबस्टर अपडेट है। दैनिक जागरण ने बताया है कि रोहित 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक कप्तान बने रहेंगे।
रोहित ने कथित तौर पर बीसीसीआई से कहा कि वह अपने उत्तराधिकारी का पूरा समर्थन करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने बीसीसीआई से कहा है कि 'मैं अगले कुछ महीने तक कप्तान बना रहूंगा और बोर्ड नया कप्तान चुन सकता है। जिसे भी कप्तान बनाया जाएगा उसका मैं पूरा समर्थन करूंगा।' टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित का भविष्य संदेह में है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और वह रोहित की जगह लेने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बुमराह की अगुवाई वाली भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की।
वनडे में कप्तान बने रह सकते हैं रोहित
जहां तक वनडे क्रिकेट की बात है, शुभमन गिल को 2024 में व्हाइट-बॉल टीमों का उप-कप्तान नियुक्त किया गया था। रोहित वनडे कप्तान के रूप में बने रह सकते हैं क्योंकि उनके लिए कोई तैयार रिप्लेसमेंट नहीं है। भारत ने उनके नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल की और 2023 के वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई।
खिलाड़ियों को डोमेस्टिक खेलने की दी गई सलाह
पीटीआई ने बताया है कि मीटिंग में स्टार खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया है। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के आगामी दौर में खेलने की संभावना कम है।रोहित ने 2015 से रणजी ट्रॉफी नहीं खेली है जबकि विराट ने आखिरी बार 2012 में लाल गेंद के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। रणजी ट्रॉफी 23 जनवरी को फिर से शुरू होगी। भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। तीन वनडे मैच क्रमशः नागपुर, कटक और अहमदाबाद में 6, 9 और 12 फरवरी को खेले जाने हैं। वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमें 5 टी20 मैचों में भिड़ेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited