Rohit Sharma Captaincy: 'अगले दो तीन महीने तक..' रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर अपने इरादे किए साफ!

Rohit Sharma captaincy Future: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद रोहित शर्मा के भविष्य और उनकी कप्तानी को लेकर हर तरफ चर्चाएं चल रही है। इसी बीच बीसीसीआई ने शनिवार को रिव्यू बैठक की इसे लेकर कुछ अपडेट सामने आ गए हैं।

रोहित शर्मा (फोटो- PTI)

Rohit Sharma captaincy Future: बीसीसीआई ने शनिवार (11 जनवरी) को भारत के खराब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चर्चा के लिए समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आगे की राह पर भी ध्यान दिया गया। हालांकि रोहित के कप्तान के रूप में भविष्य के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई, लेकिन उनके बारे में एक ब्लॉकबस्टर अपडेट है। दैनिक जागरण ने बताया है कि रोहित 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक कप्तान बने रहेंगे।

रोहित ने कथित तौर पर बीसीसीआई से कहा कि वह अपने उत्तराधिकारी का पूरा समर्थन करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने बीसीसीआई से कहा है कि 'मैं अगले कुछ महीने तक कप्तान बना रहूंगा और बोर्ड नया कप्तान चुन सकता है। जिसे भी कप्तान बनाया जाएगा उसका मैं पूरा समर्थन करूंगा।' टेस्ट कप्तान के रूप में रोहित का भविष्य संदेह में है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और वह रोहित की जगह लेने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बुमराह की अगुवाई वाली भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ की।

वनडे में कप्तान बने रह सकते हैं रोहित

End Of Feed