ICC Ranking: टॉप 10 में लौटे कप्तान रोहित शर्मा, नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं अश्विन

ICC Ranking: आईसीसी द्वारा ताजा रैंकिंग में भारत के कप्तान रोहित शर्मा की टॉप 10 में वापसी हुई है, जबकि टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज अश्विन लगातार इस पोजिशन पर बने हुए हैं। रवींद्र जडेजा भी ऑलराउंडर की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। रोहित बल्लेबाजों की सूची में एकमात्र भारतीय हैं।

रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • आईसीसी रैंकिंग में भारत और भारतीयों का जलवा
  • रोहित शर्मा टॉप 10 में लौटे
  • अश्विन और जडेजा नंबर वन पर बरकरार

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 10वें टेस्ट शतक के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC Test Ranking) की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी कर ली है, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में 12 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर अपनी स्थिति और भी मजबूत कर ली है। रोहित भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर काबिज हैं। भारत की वेस्टइंडीज पर पहले टेस्ट मैच में पारी और 141 रन से जीत के बाद रोहित 751 रेटिंग अंक लेकर तीन पायदान ऊपर दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

संबंधित खबरें

डेब्यूटांट जायसवाल को फायदा

संबंधित खबरें

अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही 171 रन की शानदार पारी खेलने वाले 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने भी बल्लेबाजों की सूची में स्थान पाया है। वह 420 अंक लेकर 73वें स्थान पर हैं। भारतीय बल्लेबाजों में रोहित के बाद ऋषभ पंत का नंबर आता है जो एक पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। विराट कोहली 711 अंकों के साथ 14वें स्थान पर बने हुए हैं। बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष नौ खिलाड़ियों के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

संबंधित खबरें
End Of Feed