IND vs SA 2nd Test: केपटाउन में जीत की हिटमैन रोहित शर्मा ने की इस ऐतिहासिक मैच से तुलना

Rohit Sharma on Capetown Test Win: केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम की 7 विकेट के अंतर से जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस विजय की तुलना गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत से की है।

Rohit Sharma win

केपटाउन टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा

तस्वीर साभार : भाषा

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को श्रृंखला बराबर करने वाली सात विकेट की जीत को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ में से एक करार दिया और इसे 2021 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत के बराबर रखा। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के 20 में से 15 विकेट झटके जिससे भारत ने पांच सत्र के अंदर मेजबानों को हराकर शानदार वापसी की। भारत को पहले टेस्ट में सेंचुरियन में पारी और 32 रन से हार मिली थी।

जीता टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट

टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच के खत्म होने के बाद रोहित ने कहा,'यह हमारी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत में से एक है। हम यहां कभी नहीं जीते थे, यह हमारी सभी जीत के साथ सबसे ऊपर है।' वह किसी अन्य टेस्ट की जीत से इसकी तुलना नहीं करना चाहते लेकिन रोहित को लगता है कि ब्रिसबेन में मिली जीत भी इतनी ही महत्वपूर्ण थी क्योंकि 33 साल में ऑस्ट्रेलिया को दौरा करने वाली टीम वहां नहीं हरा सकी थी।

गाबा जैसी है केपटाउन की जीत

रोहित ने कहा,'कहीं और मिली टेस्ट जीत से तुलना करना मुश्किल है। इन टेस्ट को रैंकिंग देना मुश्किल है। प्रत्येक टेस्ट मैच की अपनी अहमियत होती है। मुझे लगता है कि गाबा में ऑस्ट्रेलिया पिछली बार 1988 में हारा था। तो यह उनका गढ़ बन गया था और हमने जिस तरह से टेस्ट जीता, वह महत्वपूर्ण था। आप टेस्ट को रैंक नहीं कर सकते। हालांकि यह जीत ऊपर ही होगी। यह दिखाता है कि यह कितना महत्वपूर्ण स्थल है और यह आकर जीतने का श्रेय टीम को जाता है।'

तीन मैच की सीरीज खेलना करेंगे पसंद

रोहित ने हालांकि घुमा फिराकर कहा कि वह तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला खेलना पंसद करेंगे लेकिन इस ड्रॉ को 2024 की अच्छी शुरुआत कहेंगे। उनसे जब पूछा गया कि क्या तीन मैच की टेस्ट श्रृंखला आदर्श होती तो कप्तान ने कहा,'यह हमारे हाथ में नहीं है। मैं मैच के कार्यक्रम का फैसला नहीं कर सकता, मैं कुछ और ही करूंगा। जो है, वही खेलना है। हमें इस श्रृंखला में खेलने पर गर्व है। हमने पहला मैच गंवा दिया, वे अच्छा खेले। हम यहां जीते, हम अच्छा खेले। हम यहां कभी नहीं जीते थे तो इस युवा टीम के लिए यह गर्व का पल है। इस श्रृंखला से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा।'

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर इंडिया

भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और कप्तान ने कहा कि धीमी ओवर गति से अंक गंवाने के बाद इस मैच को जीतना महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा,'टेस्ट मैच जीतना महत्वपूर्ण है। नये साल की यह शुरूआत अच्छी है। हमने ओवर गति के कारण कुछ अंक गंवा दिये थे इसलिये यह जीत महत्वपूर्ण थी।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited