Rohit Sharma: अर्धशतक से चूके हिटमैन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सहवाग को छोड़ा पीछे
Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसे 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। एक्टिव खिलाड़ियों में वह विराट के बाद दूसरे भारतीय हैं।
रोहित शर्मा, कप्तान भारत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अहमदाबाद टेस्ट में भले ही बड़ी पारी न खेल पाए हों, लेकिन उन्होंने 35 रन की इस पारी के दम पर दो बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। रोहित ने सबसे तेज 2,000 रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा की बराबरी कर ली है। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 17,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
सबसे तेज 2,000 रन रोहित के नाम सबसे तेज 2,000 टेस्ट रन बनाने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन पहले स्थान पर हैं। उन्होंने केवल 33 इनिंग में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि रोहित शर्मा को अपने 2,000 टेस्ट रन पूरा करने में 36 इनिंग लगे। इस मामले में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा की बराबरी कर ली।
रोहित ने पूरे किए 17,000 रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 17,000 रन पूरे कर लिए है। वह भारत की तरफ से यह उपलब्धि हासिल करने वाले 7वें बल्लेबाज हैं। इस मैच से पहले उन्हें इस आंकड़े को हासिल करने के लिए 21 रन की दरकार थी जो उन्होंने आसानी से हासिल कर ली। अब रोहित शर्मा के नाम 438 अंतरराष्ट्रीय मैच में 17,014 रन हो गए हैं। एक्टिव प्लेयर की बात करें तो वह विराट कोहली के बाद दूसरे ऐसे भारतीय हैं।
17 हजार क्लब में शामिल भारतीय
सचिन तेंदुलकर 34,357
विराट कोहली 25,047
राहुल द्रविड़ 24,208
सौरव गांगुली 18,575
एमएस धोनी 17,266
वीरेंद्र सहवाग 17,253
रोहित का अंतरराष्ट्रीय करियररोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 49 टेस्ट में 3,379 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 9 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने टेस्ट में एक दोहरा शतक भी जड़ा है। वनडे क्रिकेट में रोहित के नाम 241 मैच में 9,782 रन हैं। वनडे में रोहित ने 30 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे में सर्वाधिक 3 दोहरा शतक रोहित के नाम है। T20I क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 148 मैच में 3,853 रन बनाए हैं। T20I में उनके नाम 4 शतक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
ZIM vs AFG 2nd T20 Dream11 Prediction: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
SA vs PAK 2nd T20 Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited