नाक से खून बहने के बावजूद फील्डिंग जमाते दिखे रोहित शर्मा, भारतीय कप्‍तान के वीडियो ने मचाई सनसनी

Rohit Sharma bleeding nose video: भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने बल्‍ले से 43 रन की उम्‍दा पारी खेली। हालांकि, फील्डिंग करते समय उनका समय अच्‍छा नहीं रहा और उनकी नाक से खून बहने लगा। रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाज को निर्देश देना जारी रखा और फिर मैदान से बाहर गए।

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में रोहित शर्मा की नाक से खून बहने लगा
  • रोहित शर्मा कुछ ओवर के लिए मैदान से बाहर गए और केएल राहुल ने कप्‍तानी की
  • रोहित शर्मा ने मैदान के बाहर जाने से पहले गेंदबाज को निर्देश दिए

गुवाहाटी: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में मात दी। भारतीय टीम ने पहली बार घरेलू जमीन पर दक्षिण अफ्रीका को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मात दी। गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करके 237 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया, लेकिन प्रोटियाज टीम ने करारा जवाब दिया। भारतीय टीम ने कड़ा मुकाबला 16 रन से जीता। दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक के बीच 174 रन की अविजित साझेदारी की मदद से 221 रन बनाए। मिलर ने तो अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक पूरा किया।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम की अंतिम ओवरों में गेंदबाजी अब भी चिंता का विषय बना हुआ है क्‍योंकि तीन गेंदबाजों ने 11 से ज्‍यादा रन प्रति ओवर लुटाए। यह बात कप्‍तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद स्‍वीकार भी की। रोहित शर्मा ने बल्‍लेबाजों की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना चौथा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। जहां रोहित शर्मा का बल्‍ले से प्रदर्शन अच्‍छा था, वहीं फील्‍डिंग के दौरान उनका समय अच्‍छा नहीं रहा था।

संबंधित खबरें

एक बार ऋषभ पंत के ग्‍लव्‍स से गेंद फिसली जो उनके निचले एबडोमिनल एरिया में लगी। इसके अलावा गुवाहाटी की गर्मी ने भी उन पर असर डाला। जहां मिलर पर गर्मी का असर पड़ा, वहीं रोहित शर्मा की नाक से खून बहने लगा। दक्षिण अफ्रीका की पारी के 12वें ओवर की शुरूआत में यह घटना हुई जब रोहित को महसूस हुआ कि उनकी नाक से खून बह रहा है और उन्‍होंने तुरंत ही रुमाल का उपयोग किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed