मैदान पर उतरते ही हिटमैन ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
Rohit Sharma: आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। मैदान पर उतरते ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
रोहित शर्मा (साभार-BCCI)
मुख्य बातें
- मैदान पर उतरते ही हिटमैन ने रचा इतिहास
- आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बनाया रिकॉर्ड
- बने टी20 वर्ल्ड कप के सभी एडिशन में भाग लेने वाला पहला खिलाड़ी
Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ उतरते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। दरअसल रोहित लगातार 9वां एडिशन खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 19 सितंबर, 2007 को डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज किया था। तब से लेकर आज तक वह टी20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन का हिस्सा रहे। बतौर कप्तान यह उनका दूसरा एडिशन है।
केवल 2 खिलाड़ी के नाम यह रिकॉर्डटी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन से लेकर अब तक हर एडिशन खेलने वालों में रोहित के अलावा दूसरा खिलाड़ी बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन हैं। हालांकि, बांग्लादेश की टीम अभी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं उतरी है इसलिए इस उपलब्धि को हासिल करने वाले रोहित पहले खिलाड़ी बन गए। बांग्लादेश अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 8 जून को श्रीलंका के खिलाफ करेगी। जब शाकिब उस मैच में उतरेंगे तो रोहित के बाद वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
रोहित का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 36 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 34.39 की एवरेज से 963 रन बनाए हैं। हिटमैन ने इस दौरान 9 अर्धशतक भी जड़े हैं। रोहित को अभी तक इस मेगा टूर्नामेंट में पहले शतक की तलाश है। हालांकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की बात करें तो रन बनाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 151 मैच की 143 पारी में 3,974 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। रोहित ने वर्ल्ड कप में 37 मैच खेले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited