भारत ने मेलबर्न में पाक को दी थी मात, उसी मैदान पर रोहित शर्मा ने तोड़ा बाबर आजम का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Rohit Sharma creates new World record: रोहित शर्मा ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ जीत दर्ज करके एक नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित किया है। भारत ने जिंबाब्‍वे को टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर-12 राउंड मैच में 71 रन से मात दी। रोहित शर्मा ने इसी के साथ बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ जीत के बाद नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया
  • टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की
  • रोहित शर्मा ने कप्‍तानी में बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है

मेलबर्न: भारतीय टीम (India Cricket team) ने 23 अक्‍टूबर को मेलबर्न में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) को पटखनी दी थी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को उसी मेलबर्न मैदान में पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय टीम ने रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सुपर-12 राउंड में जिंबाब्‍वे को 71 रन से मात दी और इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड स्‍थापित कर दिया। रोहित शर्मा एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्‍तान बन गए हैं।

भारत की जिंबाब्‍वे पर जीत 21वां मौका है जब रोहित शर्मा की कप्‍तानी में इस साल टीम ने टी20 इंटरनेशनल मैच जीता। इससे पहले पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम के नाम यह वर्ल्‍ड रिकॉर्ड दर्ज था। बाबर आजम की कप्‍तानी में 2021 में पाकिस्‍तान ने 20 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे। इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान सरफराज अहमद काबिज हैं, जिनके नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान ने 2018 में 17 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे। पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी इस लिस्‍ट में चौथे स्‍थान पर जमे हुए हैं। 2016 में धोनी की कप्‍तानी में भारत ने 15 जीत दर्ज की थी।

वैसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने जीत का शतक भी जमाया है। रोहित शर्मा सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच में शिरकत करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा की उपस्थिति में भारत ने 100 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते। इस लिस्‍ट में दूसरे स्‍थान पर शोएब मलिक काबिज हैं, जिनकी उपस्थिति में पाकिस्‍तान ने 87 मैच जीते। विराट कोहली 75 जीत के साथ इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर जमे हुए हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्‍मद हफीज (71) और न्‍यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल (69) क्रमश: चौथे और पांचवें स्‍थान पर जमे हुए हैं।

मैच की बात करें तो सूर्यकुमार यादव (61*) और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम ने जिंबाब्‍वे को विशाल अंतर से मात दी। मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में जिंबाब्‍वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। उसने पाकिस्‍तान को दूसरे स्‍थान पर धकेलकर शीर्ष स्‍थान हासिल किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited