'बुमराह केवल 28 साल का है, टी20 वर्ल्‍ड कप से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण उसका करियर है', कप्‍तान ने किया बचाव

Rohit Sharma on Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बचाव किया है। जसप्रीत बुमराह पीठ में स्‍ट्रेस रिएक्‍शन के कारण आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं। शर्मा ने बताया कि क्‍यों भारत ने जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्‍ड कप में नहीं चुनने का फैसला किया।

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

मुख्य बातें
  • जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हुए
  • मोहम्‍मद शमी ने टी20 वर्ल्‍ड कप में जसप्रीत बुमराह की जगह ली
  • भारतीय टीम 23 अक्‍टूबर को पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी
नई दिल्‍ली: भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने शनिवार को समझाया कि जसप्रीत बुमराह को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। जसप्रीतबुमराह को सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के मैच के दौरान पीठ में चोट लगी थी। भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने प्रमुख तेज गेंदबाज के बिना आई है। बीसीसीआई ने हाल ही में पुष्टि की थी कि जसप्रीत बुमराह आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए हैं।
संबंधित खबरें
बुमराह पीठ दर्द की समस्‍या के कारण एशिया कप में हिस्‍सा नहीं ले सके थे। मगर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्‍होंने वापसी की। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले बुमराह ने पीठ में दर्द की शिकायत की। इसके बाद वो आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप से बाहर हो गए, जो कि भारतीय टीम के लिए जोरदार झटका है।
संबंधित खबरें
बता दें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के विकल्‍प के रूप में मोहम्‍मद शमी को चुना है। हालांकि, भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय यह है कि शमी ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप में अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला। शमी को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुना गया था, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण वो हिस्‍सा नहीं ले सके थे।
संबंधित खबरें
End Of Feed