IND vs NZ: रोहित शर्मा टेस्ट में लगातार क्यों हो रहे फेल? संजय मांजरेकर ने बताई वजह

Rohit Sharma test failure reason: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का घरेलू टेस्ट सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है उनके खराब फॉर्म के चलते लगातार फैंस द्वारा लगातार ये सवाल किया जा रहा है कि आखिरकार अचानक रोहित को ऐसा क्या हो गया कि वे फेल हो रहे हैं। इसका जवाब संजय मांजरेकर ने दिया है।

रोहित शर्मा (फोटो- BCCI)

Rohit Sharma test failure reason: भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस पूरी श्रृंखला में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्ले से काफी निराश किया और सोशल मीडिया पर उन्हें लापरवाह भी बताया गया है लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कप्तान का बचाव किया है और रोहित के खराब फॉर्म के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी के तरीके में लापरवाह नहीं हैं, लेकिन अब वह अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं और इसलिए बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं।रोहित की तकनीक का विश्लेषण करते हुए मांजरेकर ने उनके तरीके को लापरवाह कहने से परहेज किया और कहा कि रन बनाने का उनका अपना तरीका है।रोहित ने पहली गेंद से ही रन बनाने की कोशिश की, लेकिन इस सीरीज में उन्हें ज्यादा फायदा नहीं हुआ और वह तीन मैचों में सिर्फ 91 रन ही बना पाए।

रोहित को अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं है- संजय मांजरेकर

ईसपीएनक्रिकइन्फो पर बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि "मैं कभी नहीं कहूंगा कि वह लापरवाह हैं, क्योंकि वह रन बनाने और टीम को जीत दिलाने के लिए अपना रास्ता तलाश रहे हैं। उन्हें अब अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं है, आप देख सकते हैं कि एलबीडब्ल्यू अपील हुई और इससे वह और भी ज्यादा असहज महसूस कर रहे होंगे।"

End Of Feed