रोहित ने कर दिया था मना, हिटमैन की कप्तानी पर गांगुली का बड़ा खुलासा
Rohit Sharma Captaincy: वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपनी टीम को 8 जीत दिला चुके हैं। बतौर कप्तान भी रोहित के लिए यह वर्ल्ड कप अच्छा रहा है। लेकिन अब उनकी कप्तानी को लेकर पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने एक बड़ा खुलासा किया है।
रोहित शर्मा (साभार-AP)
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है। अब तक खेले गए 8 मैच में टीम अजेय रही है और 16 प्वाइंट के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बने हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो बतौर कप्तान रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप में सौ प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब रोहित टीम की कमान नहीं संभालना चाहते थे। इस बात का खुलासा पूर्व BCCI चीफ सौरव गांगुली ने किया है।
रोहित की कप्तानी पर गांगुली का खुलासा
पूर्व बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने रोहित की कप्तानी के बारे में एक स्थानीय न्यूज चैनल कोलकाता टीवी से बात करते हुए कहा 'रोहित कप्तानी नहीं करना चाहते थे, क्योंकि उस वक्त वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे।' लेकिन सौरव गांगुली ने उन्हें मना लिया। गांगुली ने आगे कहा 'मैंने उनसे कहा कि आपको हां कहना होगा या मैं बतौर कप्तान आपके नाम की घोषणा कर दूंगा। मैं खुश हूं कि उन्होंने हामी भरी और अब वह अपनी टीम का नेतृत्व आगे बढ़कर कर रहे हैं। आप उनका ट्रैक रिकॉर्ड देख सकते हैं।
रोहित का बतौर कप्तान रिकॉर्ड
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है। बात आईपीएल की हो या इंटरनेशनल क्रिकेट की रोहित ने हर जगह अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है। रोहित अपनी कप्तानी में मुंबई को 5 बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) में आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं। इसके अलावा भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में एशिया कप जीता और वह तीनों फॉर्मेट में नंबर वन भी बनी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
AUS vs PAK 2nd T20 Match Live: पाकिस्तान की टीम लड़खड़ाई, 50 रन के अंदर लगा चौथा झटका
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हिटमैन के खेलने की संभावना बढ़ी, जानिए क्या है पूरा मामला
IND vs SA: भारत के खिलाफ मिली एकतरफा हार से निराश हैं दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच, जानिए क्या बोले
हेडेक लेने के लिए बीसीसीआई है न, गिल और जायसवाल की वापसी पर ये क्या बोल गए सूर्या
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया से कब जुड़ेंगे मोहम्मद शमी, कोच ने कर दिया खुलासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited