T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का कब होगा ऐलान? रोहित शर्मा ने किया खुलासा
Rohit Sharma on Jasprit Bumrah's Replacement: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने अब इसपर एक अहम अपडेट दिया है।
Rohit on bumrah
मुख्य बातें
- आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 कुछ दिन में शुरू होगा
- भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी
- गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। सभी टीमें मेगा इवेंट में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट गुरुवार (6 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। सबसे पहले क्वालीफाइंग राउंड मैच खेले जाएंगे और फिर सुपर-12 राउंड की शुरुआत शुरू होगी। भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
बुमराह टी20 विश्व कप से बाहरटीम इंडिया 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय खेमा इस अभ्यास मैच से 10 दिन से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रहा है ताकि वहां की परिस्थितियों में ढल सके। भारत का बेस कैंप पर्थ में होगा। भारतीय टीम को मैदान पर उतरने से पहले कई मुश्किल सवालों के जवाब तलाशने हैं, जिसमें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट भी शामिल हैं। बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और वह आधिकारिक तौर पर आगामी विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।
रिप्लेसमेंट का कब होगा ऐलान?टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में बुमराह की जगह लेने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज फिलहाल रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय मैनेजमेंट ने रिप्लेसमेंट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। वैसे, तीनों पेसर ऑस्ट्रेलिया में भारत के साथ होंगे। शमी और चाहर रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जबकि सिराज को भी ट्रैवल स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने एक अहम अपडेट दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद किया जाएगा।
'हमें ऐसे गेंदबाज की जरूरत है'रोहित ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद कहा, 'हमें एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है, जिसके पास ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी का अनुभव हो। हालांकि, अभी यह निश्चित नहीं कि वह गेंदबाज कौन होगा? हम ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद इसपर फैसला करेंगे।' उन्होंने कहा, 'कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। इसलिए हम वहां जल्दी जा रहे हैं। हम पर्थ की उछाल वाली पिचों पर खेलना चाहते हैं। देखना चाहते हैं कि हम वहां क्या कर सकते हैं। स्क्वाड के केवल सात-आठ सदस्य ही ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं। ऐसे में हमने कुछ अभ्यास मैच खेलने का निर्णय किया है। हम समझने की कोशिश करेंगे कि हमारे लिए किस संयोजन के साथ मैदान पर उतरना बेहतर रहेगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
मोहम्मद अकरम author
मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited