T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का कब होगा ऐलान? रोहित शर्मा ने किया खुलासा

Rohit Sharma on Jasprit Bumrah's Replacement: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने अब इसपर एक अहम अपडेट दिया है।

Rohit on bumrah
मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 कुछ दिन में शुरू होगा
  • भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी
  • गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं

ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। सभी टीमें मेगा इवेंट में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट गुरुवार (6 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। सबसे पहले क्वालीफाइंग राउंड मैच खेले जाएंगे और फिर सुपर-12 राउंड की शुरुआत शुरू होगी। भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

संबंधित खबरें

बुमराह टी20 विश्व कप से बाहरटीम इंडिया 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय खेमा इस अभ्यास मैच से 10 दिन से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो रहा है ताकि वहां की परिस्थितियों में ढल सके। भारत का बेस कैंप पर्थ में होगा। भारतीय टीम को मैदान पर उतरने से पहले कई मुश्किल सवालों के जवाब तलाशने हैं, जिसमें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट भी शामिल हैं। बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और वह आधिकारिक तौर पर आगामी विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।

संबंधित खबरें

रिप्लेसमेंट का कब होगा ऐलान?टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में बुमराह की जगह लेने के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज फिलहाल रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि, अभी तक भारतीय मैनेजमेंट ने रिप्लेसमेंट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। वैसे, तीनों पेसर ऑस्ट्रेलिया में भारत के साथ होंगे। शमी और चाहर रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जबकि सिराज को भी ट्रैवल स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने एक अहम अपडेट दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed