कुछ अलग करने पर नहीं, अभी टेस्ट जीतने पर दे रहा हूं ध्यान, मैच के बाद बोले रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद टेस्ट के बाद प्रेस कान्फेंस के बाद अपनी कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह अभी कुछ नया ट्राय करने की वजाए कप्तानी का अनुभव ले रहे हैं। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कप्तानी किए उन्हें ज्यादा वक्त नहीं हुआ है।

रोहित शर्मा, कप्तान टीम इंडिया

अभी तक केवल छह टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा ने सोमवार को यहां कहा कि वह लंबे प्रारूप में नेतृत्व करने के गुर सीख रहे हैं और वह चीजों को सरल बनाये रखना चाहते हैं और लोगों का ध्यान खींचने के लिए कुछ हटकर नहीं करना चाहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में जब रोहित से उनकी कप्तानी का विश्लेषण करने लिए कहा गया तो उनके जवाब से सभी हंस पड़े।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed