IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भी चमके हिटमैन, अर्धशतकीय पारी खेल हासिल की यह बड़ी उपलब्धि
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। यह इस टी20 वर्ल्ड कप में उनका तीसरा अर्धशतक है। इसके साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान 5,00 रन भी पूरे कर लिए हैं।
रोहित शर्मा (साभार-BCCI)
मुख्य बातें
भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक
रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक
छक्का लगाकर पूरा किया अर्धशतक
IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने वाले रोहित शर्मा का बल्ला सेमीफाइनल मैच में भी रंग में नजर आया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 9 रन बनाकर विराट आउट हो गए। टीम इंडिया के 40 रन ही बने थे कि पंत के रुप में उसे दूसरा झटका लगा। पंत 6 गेंद में 4 रन बनाकर सैम करन का शिकार बने। लेकिन दूसरे छोर पर रोहित का विस्फोट जारी रहा और उन्होंने बैक टू बैक अर्धशतक जड़ दिया।
36 गेंद में जड़ा अर्धशतक
रोहित शर्मा ने विस्फोटक अंदाज में केवल 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। यह रोहित का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरा और बैक टू बैक दूसरा अर्धशतक है। हालांकि, वह अपनी इस पारी को ज्यादा बड़ी नहीं बना पाए और 39 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हो गए। वह बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आदिल रशीद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलतर तीसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 73 रन की पारी खेली।
200 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
इस पारी के साथ ही रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं। वह 200 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इसके साथ ही कप्तान के तौर पर उन्होंने 5000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले 5वें भारतीय कप्तान बन गए हैं।
कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन (Most Runs as Captain)
12883 - विराट कोहली
11207 - एमएस धोनी
8095 - मोहम्मद अज़हरुद्दीन
7643 - सौरव गांगुली
5032 - रोहित शर्मा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित 39 गेंद में 57 रन की पारी के दम पर रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 200 रन पूरे कर लिए। अब सर्वाधिक रन बनाने की सूची में हिटमैन तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम 7 पारी में 41.33 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बना लिए हैं। वह टीम इंडिया की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज भी बन गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited