Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में रोहित ने फिर किया निराश, खराब शॉट खेलकर आउट

Rohit Sharma bad form in Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा की वापसी कुछ खास नहीं रही है। जम्मू कश्मीर के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे रोहित मुंबई के लिए एक बार फिर से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और केवल 28 रन बनाकर पवेलियन चलते बने हैं।

रोहित शर्मा (फोटो -AP)

Rohit Sharma bad form in Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद वापसी कर रहे भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार, 24 जनवरी को शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी, मुंबई में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में एक बार फिर से सभी को निराश कर दिया है। रोहित शर्मा ने अपने वास्तविक खेल की झलक दिखाते हुए उमर नजीर पर छक्का जड़ा तथा आकिब नबी और युद्धवीर सिंह पर भी आकर्षक शॉट लगाए लेकिन भारतीय कप्तान रणजी ट्रॉफी में लगभग एक दशक बाद वापसी करने पर दूसरी पारी में भी क्रीज पर लंबा समय नहीं बिता पाए और 28 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित मुंबई की तरफ से जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में 19 गेंद पर केवल तीन रन ही बना पाए थे लेकिन दूसरी पारी में शुरू में उन्होंने अपने आक्रामक अंदाज का खुलकर प्रदर्शन किया।उन्होंने दूसरी पारी में 28 रन बनाए, जो पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 52 रन के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।रोहित यह अर्धशतक लगाने के बाद रन बनाने के लिए जूझते रहे। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाद के मैचों में 0, 8, 18, 11, 3, 6, 3 और 9 रन बनाए।

खराब शॉट खेलकर आउट हुए रोहित

रोहित को जम्मू कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में जीवनदान भी मिला जब नजीर अपनी ही गेंद पर उनका कैच नहीं लपक पाए। रोहित ने इसके तुरंत बाद स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का और फिर चौका लगाया।रोहित हालांकि अपने आक्रामक तेवरों को लंबे समय तक बरकरार नहीं रख पाए और नजीर की गेंद पर मिड विकेट पर आबिद मुश्ताक को कैच देकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाए।

End Of Feed