Video: ऋषभ पंत ने छोड़ा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का आसान सा कैच, रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल

Rohit Sharma angry at Rishabh Pant: भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में एक ऐसा पल भी आया जब रोहित शर्मा ने विकेटकीपिंग करते समय ऋषभ पंत पर एक सुस्त प्रयास के लिए चिल्लाया। वह दूसरे ओवर में कैच लेने से चूक गए और निराश हो गए। इसका वीडियो भी सामने आाया है।

rohit sharmaaa

रोहित शर्मा (फोटो- screengrab/x)

Rohit Sharma angry at Rishabh Pant: रोहित शर्मा सोमवार को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप सुपर 8 मुकाबले में हर जगह मौजूद थे। कप्तान रोहित शर्मा ने एक यादगार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने सोमवार को अपने आखिरी सुपर आठ मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रोहित ने 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 181 रन बनाए और 24 रनों से हार गई। मैच में रोहित का गुस्से वाला रुप भी देखने को मिला।

मैच में एक ऐसा पल भी आया जब रोहित शर्मा ने विकेटकीपिंग करते समय ऋषभ पंत पर एक सुस्त प्रयास के लिए चिल्लाया। वह दूसरे ओवर में कैच लेने से चूक गए और निराश हो गए। रोहित भी अपना संयम नहीं रख पाए और उन पर चिल्लाने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है।

पंत ने छोड़ा कैच, रोहित हुए नाराज

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के दूसरे ओवर में हुई जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी करने आए और उन्होंने मिशेल मार्श को शॉर्ट-पिच गेंद डाली। मार्श ने शॉर्ट-पिच गेंद से बचने की कोशिश की, लेकिन फिर भी गेंद दस्ताने में जा लगी। पंत कैच के लिए दौड़े, लेकिन उनका एक पैर पिच पर फंस गया या वे फिसल गए, जिसके कारण वे गेंद तक नहीं पहुंच पाए। पंत की इस सुस्ती को देखकर रोहित काफी निराश दिखे और इमोशन पर काबू नहीं रख पाए।

रोहित शर्मा की शानदार पारी

इससे पहले, टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बल्लेबाजी के लिए उतारा और रोहित ने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाते हुए सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से शानदार पारी खेली, जिसमें इस प्रारूप में रिकॉर्ड 200वां छक्का भी शामिल था। रोहित भले ही शतक पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited