IND vs PAK: क्या पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट

Rohit Sharma injury update: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ससे बड़े मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और उन्होंने जमकर प्रेक्टिस ू की है।

Rohit sharma practice

रोहित शर्मा (फोटो- ICC)

Rohit Sharma injury update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे बड़े मुकाबले का समय आ चुका है और भारत और पाकिस्तान की टीमों एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच रविवार (9 जून 2024) को न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau Cricket Stadium) में ग्रूप ए का मैच खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की चोट को लेकर हर तरफ चर्चाएं हैं। हिटमैन आयरलैंड के खिलाफ चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। हालांकि भारत के प्रेक्टिस सेशन से टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

रोहित शर्मा ने थ्रोडाउन से अंगूठे में गेंद लगने के बावजूद अन्य भारतीय बल्लेबाजों के साथ नेट्स पर अतिरिक्त अभ्यास किया ताकि रविवार को टी20 विश्व कप के मुकाबले में असमान उछाल वाली पिच पर पाकिस्तान के तेज आक्रमण का सामना बखूबी कर सकें।थ्रोडाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने का सामना करते हुए रोहित के बायें अंगूठे में गेंद लगी। वह असहज दिखे लेकिन बल्लेबाजी करते रहे । इसके बाद वह पिच के दूसरे छोर पर थ्रोडाउन का सामना करने चले गए।

रोहित-विराट ने असमान उछाल से निपटने के लिए की जमकर तैयारी

नासाउ काउंटी क्रिकेट मैदान की ‘ड्रॉप इन’ पिच की असमान उछाल के लिये काफी आलोचना हो रही है ।पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को 96 रन पर आउट कर दिया था लेकिन रोहित और बाकी सीनियर बल्लेबाजों को बखूबी पता है कि शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह से मिलने वाली चुनौती बिल्कुल अलग होगी।इसी वजह से कोचिंग स्टाफ ने यहां छह अभ्यास पिचों में से तीन को खुरदुरी करके अभ्यास किया है ।

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सुबह इन्हीं पिचों पर अभ्यास किया तो उनका कोई शीर्ष बल्लेबाज चोटिल होने के डर से कैगिसो रबाडा या एनरिच नॉर्किया का सामना करने नहीं उतरा । वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने डटकर अभ्यास किया।रोहित , विराट कोहली और बाकियों ने तीन घंटे तक अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज की गेंदों का सामना किया।

कुलदीप यादव ने भी की प्रेक्टिस

कोहली, पंत और सूर्यकुमार यादव सबसे पहले उतरे। उन्होंने गेंदबाजों के साथ थ्रोडाउन विशेषज्ञों का भी सामना किया ।भारत के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने बिल्कुल उपयुक्त होंगे लेकिन अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा की जगह उन्हें उतारा जाता है या नहीं , यह देखना होगा । कुलदीप ने बाकी स्पिनरों के साथ कड़ा अभ्यास किया ।अभ्यास के बाद टीम बांडिंग सत्र में खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेला।

(भाषा इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited