BGT में हार के बाद अजीत अगरकर से मिलेंगे BCCI सचिव, रोहित के भविष्य पर हो सकती है चर्चा
Rohit Sharma Test Future: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इसी बीच एक रिपोर्ट मेें ये खुलासा किया गया है कि अजीत अगरकर उनके भविष्य पर जल्द ही निर्णय लेंगे।
रोहित शर्मा अजीत अगरकर (फोटो- PTI)
Rohit Sharma Test Future: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से हार गई है। इसी के साथ वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गए हैं। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा। वे 5 इनिंग में केवल 31 रन बना पाए।यहां तक कि खराब फॉर्म के कारण उन्होंने सिडनी में अंतिम टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया।
उनके संन्यास को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं, भले ही उन्होंने एक विस्फोटक इंटरव्यू में दावा किया कि वह अभी खत्म नहीं हुए हैं। कथित तौर पर, बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारतीय कप्तान की इस घोषणा पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन की समीक्षा के लिए भारतीय टीम प्रबंधन और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ बैठक करने के लिए तैयार हैं।
रोहित के भविष्य पर होगी चर्चा
टेस्ट में रोहित शर्मा का भविष्य भी चर्चा का विषय होगा और वे भारतीय कप्तान के इंटरव्यू को ध्यान में नहीं रख रहे हैं, जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। रोहित शर्मा पर अंतिम फैसला अजीत अगरकर लेंगे। रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि रोहित शर्मा ने WTC 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक आखिरी मौका पाने के लिए खुद को अंतिम टेस्ट से बाहर कर लिया था। हालांकि उनके बाहर होने से भी कोई असर नहीं हुआ और टीम सिडनी टेस्ट बुरी तरह से हार गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
कंगाली में आटा गीला, द. अफ्रीका के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम पर ICC ने लगाया जुर्माना
PSL की फिर हुई फजीहत, ECB ने अभी तक नहीं दी मंजूरी, स्मिथ और विलियमसन जैसे खिलाड़ियों का भी खेलना मुश्किल
एबी डिविलियर्स को उम्मीद, भारतीय खिलाड़ियों को BCCI देगा इस टी20 लीग में खेलने की छूट
'हमें ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो..' रोहित-कोहली के भविष्य पर गावस्कर का बड़ा बयान
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए हुए नॉमिनेट जसप्रीत बुमराह, इन खिलाडियों से मिलेगी चुनौती
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited