IND vs NZ: रोहित-गंभीर का रणनीति से सरफराज खान को हो गया नुकसान, दिग्गज ने उठाए सवाल
Sarfaraz Khan batting Position: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान को वानखेड़ें में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। इस फैसले की हर तरफ जमकर आलोचना हो रही है। इस पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी रिएक्ट किया है।
सरफराज खान (फोटो- PTI)
Sarfaraz Khan batting Position: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और प्रशंसकों के एक वर्ग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में सरफराज खान को नंबर 8 पर बल्लेबाजी कराने के भारत के फैसले की आलोचना की। टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा के बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज शून्य पर आउट हो गए।
सरफराज को बल्लेबाजी क्रम में इसलिए पीछे रखा गया क्योंकि भारत ने पहले दिन अंतिम सत्र में नाइटवॉचमैन भेजा था। शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच 96 रन की साझेदारी के बाद मुंबई के इस बल्लेबाज के नंबर 7 पर आने की उम्मीद थी, लेकिन भारत ने लेफ्ट और राइट के कांबिनेशन को सुनिश्चित करने के लिए रवींद्र जडेजा को भेजा। रोहित-गंभीर की इस रणनीति पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
ये भारत का गलत फैसला- संजय मांजरेकर
रोहित-गंभीर के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर संजय मांजरेकर ने सवाल उठाया कि भारत ने सरफराज को क्यों रोका, जो शानदार फॉर्म में हैं। मुंबई के इस युवा बल्लेबाज ने बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में दूसरी पारी में शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट टीम में वापसी करते हुए 150 रन बनाए थे।मांजरेकर ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, "एक खिलाड़ी जो फॉर्म में है, जिसने अपने पहले 3 टेस्ट में 3 अर्धशतक लगाए हैं, बैंगलोर टेस्ट में 150 रन बनाए हैं, स्पिन खेलने में माहिर है, उसे बाएं और दाएं संयोजन रखने के लिए पीछे धकेल दिया गया?? कोई मतलब नहीं बनता। सरफराज अब नंबर 8 पर आ रहे हैं! भारत का गलत फैसला।"
भारत की रणनीति पर लगातार उठ रहे सवाल
सीरीज में भारत की रणनीति पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। तीसरे टेस्ट में भी, पहले दिन 15 मिनट का खेल बचा होने पर मोहम्मद सिराज को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजने के भारत के फैसले की आलोचना की गई। सिराज गोल्डल डक पर आउट हो गए और एक रिव्यू भी खराब कर दिया। भारत ने शुक्रवार को 15 मिनट के अंतराल में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को भी खो दिया। जिसके बाद खिलाड़ियों के खेलने के तरीके पर भी निशाना साधा गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited