रोहित शर्मा ने इन तीन को दिया टीम इंडिया की टी20 विश्व कप जीत का श्रेय

कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का श्रेय राहुल द्रविड़, जय शाह और अजीत आगरकर की तिकड़ी को दिया है। इन्हें हिटमैन ने भारतीय क्रिकेट के तीन स्तंभ करार दिया है।

T20 World Cup 2024 Champion Indian Cricket team

टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम

तस्वीर साभार : भाषा

मुंबई: स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने परिणामों की चिंता किए बिना खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने के उनके प्रयास में उनका पूरा साथ दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि उनकी अगुआई में भारत ने टी20 विश्व कप जीता।

रोहित चुने गए सीएट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर

रोहित की अगुआई में भारत ने जून में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप जीता। भारत का 2007 के बाद यह दूसरा टी20 विश्व खिताब था और रोहित ने बारबाडोस में उस जीत के साथ ही सबसे छोटे प्रारूप में अपने करियर का अंत भी कर दिया। रोहित ने यहां एक ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स’ में साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुने जाने के बाद कहा,'इस टीम को बदलना और आंकड़ों, परिणामों के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करना, यह सुनिश्चित करना मेरा सपना था कि हम ऐसा माहौल बनाएं जहां लोग मैदान पर जाकर ज्यादा सोचे बिना खुलकर खेल सकें।'

तीन स्तंभों से मिली सबसे ज्यादा मदद

उन्होंने कहा,'इसी की जरूरत थी। मुझे अपने तीन स्तंभों से बहुत मदद मिली जो असल में जय शाह, राहुल द्रविड़ (और) चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर हैं। मैंने जो किया वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों को नहीं भूलना चाहिए जो अलग-अलग समय पर आए और टीम को वह हासिल करने में मदद की जो हमने हासिल किया।'

शब्दों में नहीं बयां कर सकता विश्व कप जीत की खुशी

रोहित ने कहा कि विश्व कप जीतने कुछ ऐसा था जिसे कभी भी शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा,'(यह) एक ऐसा अहसास था जो हर दिन नहीं आ सकता। जब हमने विश्व कप जीता, तो हम सभी के लिए उस पल का आनंद लेना महत्वपूर्ण था, जिसे हमने काफी अच्छी तरह किया और हमारे साथ जश्न मनाने के लिए हमारे देश को भी धन्यवाद।'

पूरे देश के लिए मायने रखती थी टी20 विश्व कप जीत

भारतीय कप्तान ने कहा,'जितना यह हमारे लिए मायने रखता था, उतना ही यह पूरे देश के लिए भी मायने रखता था। इसे वापस घर लाना और यहां सभी के साथ जश्न मनाकर बहुत अच्छा लगा। (यह) एक शानदार अहसास है जिसे कभी भी शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि यह एक ऐसा अहसास है जिसे व्यक्त किया जा सकता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited