Rishabh Pant Injury Update: रोहित शर्मा ने बताया ऋषभ पंत की चोट का कैसा है हाल?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत के बारे में दिन का खेल खत्म होने के बाद फिटनेस पर अपडेट दिया है।

ऋषभ पंत

मुख्य बातें
  • बेंगलुरू टेस्ट में चोटिल हुए पंत
  • घुटने में लगी विकेटकीपिंग के दौरान गेंद
  • रोहित शर्मा ने बताया मैच में आगे खेलेंगे या नहीं

बेंगलुरू: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन हाल बेहाल हो गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 46 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं और 134 रन की बढ़त पहली पारी में हासिल कर ली है।

विकेटकीपिंग करते हुए हुए चोटिल

भारतीय टीम को दिन का खेल समाप्त होते होते एक और बुरी खबर मिली। विकेटकीपर ऋषभ पंत फील्डिंग करते हुए घायल हो गए। उनके घुटने पर रवींद्र जडेजा की एक गेंद सीधे पंत के घुटने पर जा लगी। पंत का यह वही घुटना है जिसमें सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा चोट आई थी। पंत गेंद लगने के बाद दर्द से कराहते दिखे उनकी मदद के लिए फीजियो मैदान पर आए लेकिन दर्द से राहत नहीं मिली तो वो मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने मैदान में उतरे।

पंत के घुटने में आई सूजन

दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए कप्तान रोहित शर्मा ने पंत की चोट के बारे में अपडेट दिया। रोहित ने कहा, पंत के घुटने में सूजन आ गई है। चोट उसी घुटने में लगी है जिसमें सर्जरी हुई थी। हम कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं आशा करता हूं कि वो मैच में वापसी करने में सफल रहेंगे।

End Of Feed