Rohit Sharma रन-आउट होने पर शुभमन गिल पर भड़क उठे, देखिए वायरल वीडियो
Rohit Sharma Angry on Shubman Gill, Watch Video: भारत-अफगानिस्तान पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में मोहाली के मैदान पर अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 159 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जो 13 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे थे, वो रन-आउट हो गए। शुभमन गिल के साथ तालमेल की कमी इस रन-आउट की वजह बना जिस पर रोहित शर्मा काफी भड़क उठे।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल (screengrab-BCCI)
- भारत-अफगानिस्तान पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
- वापसी करते हुए रोहित शर्मा शून्य पर रन आउट हुए
- पवेलियन लौटते हुए शुभमन गिल पर भड़के रोहित, वीडियो हुआ वायरल
Rohit Sharma Angry On Shubman Gill, IND vs AFG 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 13 महीने बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। मैच में अफगानिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने की जब शुरुआत ही हुई थी, तभी रोहित शून्य पर रन-आउट हो गए और इसकी बड़ी वजह बने शुभमन गिल (Shubman Gill) जिस कारण से हिटमैन मैदान पर ही गिल पर भड़क उठे।
मोहाली में भारत ने टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानी टीम ने 5 विकेट खोकर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब देने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे। पारी की दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने एक ड्राइव खेला जिस पर गेंद सीधे मिडऑफ दिशा में खड़े फील्डर की तरफ गई।
रोहित शर्मा शॉट खेलते ही रन के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने शुभमन गिल को रन के लिए आवाज दी लेकिन गिल उस समय गेंद को देख रहे थे। तब तक रोहित शर्मा पूरी रफ्तार के साथ दूसरे छोर पर पहुंच चुके थे, दोनों बल्लेबाज गेंदबाजी छोर पर थे और फील्डर ने विकेटकीपर की तरफ गेंद फेंकते हुए रोहित शर्मा को रन-आउट कर दिया। रोहित शर्मा सीधे पवेलियन की तरफ बढ़ने लगे लेकिन जाते-जाते वो शुभमन गिल पर बहुत भड़के। यहां देखिए उस पल का वीडियो..
इसके बाद रोहित शर्मा पवेलियन में अकेले बैठे नजर आए और काफी गुस्से में थे, उनका रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ। हालांकि शुभमन गिल ने 23 रन बनाए और तिलक वर्मा (26) के साथ पारी को संभाला।
इन दोनों के आउट हो जाने के बाद शिवम दुबे (नाबाद 60) ने मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान जितेश शर्मा (31) और रिंकू सिंह (नाबाद 16) के साथ शिवम ने अच्छी साझेदारियों को भी अंजाम दिया और 17.3 ओवर में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें
AUS vs PAK 2nd T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने हिसाब किया चुकता, लगातार दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा, सीरीज पर जमाया कब्जा
IND vs AUS: 'लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएगा..' ऋषभ पंत की दमदार वापसी पर रवि शास्त्री ने फिर जताई हैरानी
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हिटमैन के खेलने की संभावना बढ़ी, जानिए क्या है पूरा मामला
IND vs SA: भारत के खिलाफ मिली एकतरफा हार से निराश हैं दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच, जानिए क्या बोले
हेडेक लेने के लिए बीसीसीआई है न, गिल और जायसवाल की वापसी पर ये क्या बोल गए सूर्या
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited