भारतीय टीम पर से बला टली, रोहित शर्मा को नेट्स में हाथ पर चोट लगी, कुछ समय बाद दोबारा की ट्रेनिंग

Rohit Sharma injured during nets session: कप्‍तान रोहित शर्मा को अभ्‍यास सत्र के दौरान हाथ में चोट लगी, जिससे भारतीय टीम पर खतरा मंडराया था। रोहित शर्मा नेट्स से बाहर गए और फिजियो ने उनका उपचार किया। खुशी की बात यह रही कि कुछ समय बाद रोहित शर्मा ने दोबारा नेट्स पर आकर बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास किया। भारत को गुरुवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है।

रोहित शर्मा के हाथ में लगी चोट
मुख्य बातें
  • भारतीय टीम को इंग्‍लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले जोरदार झटका लगने से बचा
  • कप्‍तान रोहित शर्मा को नेट्स के दौरान हाथ पर चोट लगी
  • भारत को गुरुवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलना है

एडिलेड: भारतीय टीम (India Cricket team) इस समय इंग्‍लैंड (England Cricket team) के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल की तैयारियों में जुटी हुई है। भारत और इंग्‍लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने मंगलवार को अपनी तैयारियां शुरू की। हालांकि, भारतीय टीम और उसके फैंस को तब जोरदार झटका लगा जब कप्‍तान रोहित शर्मा नेट्स पर चोटिल हो गए। भारतीय कप्‍तान को बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करते समय दाएं हाथ में चोट लगी।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा चोट लगने पर नेट्स से बाहर गए और फिजियो ने उनका उपचार किया। रोहित शर्मा तब थ्रो डाउन ले रहे थे, जब गेंद उनके हाथ में आकर लगी। कुछ देर बर्फ से सिकाई करने के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय टीम और उसके फैंस को खुश किया क्‍योंकि उन्‍होंने दोबारा बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास शुरू किया। भारतीय टीम उम्‍मीद कर रही है कि रोहित शर्मा की चोट गंभीर नहीं हो और कप्‍तान सेमीफाइनल मुकाबले तक पूरी तरह फिट हो जाएं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed