IND vs AUS: प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा ने दिया अपडेट, जानें मैच से पहले 5 बड़ी बातें
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने टीम की तैयारियों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रोहित शर्मा (साभार-AP)
मुख्य बातें
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
- रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फेंस की 5 बड़ी बातें
- प्लेइंग इलेवन को लेकर दिया अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन को लेकर अपडेट दिया। इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों के फिटनेस और आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन होने पर भी अपनी राय रखी। टीम इंडिया 3 मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है और उसके पास वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप करने का मौका है। इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें।
प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा ने कहा 'तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी नहीं खेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अक्षर पटेल भी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसलिए हमें इस मुकाबले में 13 में 11 चुनना है।
खिलाड़ियों की फिटनेस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी इंजरी से लौटे हैं उन्होंने खुद को साबित किया है।
पिछले 10 वनडे में टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है तो बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से भी खुद को साबित किया है।
आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन होने पर रोहित ने कहा 'नंबर वन होना अच्छा है, लेकिन कोई इस बारे में नहीं सोच रहा है, क्योंकि आखिरी में आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी होती है। रैंकिंग मायने नहीं रखता है।
रविचंद्रन अश्विन पर रोहित शर्मा ने कहा 'हम अश्विन के अनुभव और क्लास को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। अगर कोई मौका बनता है तो हमारे लिए अच्छी बात है कि बैकअप रेडी है।
टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका
राजकोट वनडे में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है। यदि टीम तीसरा वनडे जीतने में कामयाब हो जाती है तो यह पहला मौका होगा जब वनडे में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited