IND vs AUS: प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा ने दिया अपडेट, जानें मैच से पहले 5 बड़ी बातें

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने टीम की तैयारियों को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रोहित शर्मा (साभार-AP)

मुख्य बातें
  1. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
  2. रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फेंस की 5 बड़ी बातें
  3. प्लेइंग इलेवन को लेकर दिया अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्लेइंग इलेवन को लेकर अपडेट दिया। इसके अलावा उन्होंने खिलाड़ियों के फिटनेस और आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन होने पर भी अपनी राय रखी। टीम इंडिया 3 मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है और उसके पास वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप करने का मौका है। इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें।

प्लेइंग इलेवन को लेकर रोहित शर्मा ने कहा 'तीसरे मुकाबले में शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी नहीं खेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अक्षर पटेल भी सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसलिए हमें इस मुकाबले में 13 में 11 चुनना है।

खिलाड़ियों की फिटनेस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी इंजरी से लौटे हैं उन्होंने खुद को साबित किया है।

End Of Feed