हार्दिक से जुड़े सवाल पर रोहित शर्मा ने साधी चुप्पी, फिर अगरकर ने संभाली बात
Rohit Sharma silent on Hardik Pandya question: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर जारी प्रेस कांफ्रेंस में जब हार्दिक पांड्या के फॉर्म से जुड़ा सवाल पूछा गया तो इस पर रोहित शर्मा ने कुछ नहीं कहा बाद में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने जवाब दिया।
रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या (फोटो- BCCI/X)
Rohit Sharma silent on Hardik Pandya question: जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 30 अप्रैल को किया जा चुका है। इस टीम में खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है जिसे लेकर कई लोग हैरान हैं। ऐसे में टीम सिलेक्शन को लेकर रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे तब भी इसे लेकर सवाल किया गया। जैसे ही हार्दिक से जुड़ा सवाल सामने आया तो रोहित शर्मा ने चुप्पी साध ली और हार्दिक के फॉर्म पर कुछ नहीं बोला। वहीं बाद में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बात को संभाला और हार्दिक के सिलेक्शन का बचाव किया।
मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने बुधवार को भारत की टी20 विश्व कप टीम में हार्दिक पंड्या के चयन का बचाव करते हुए कहा कि टीम को संतुलन देने के अलावा फिट रहने पर वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है।मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक को टी20 विश्व कप टीम का उपकप्तान बनाये जाने से क्रिकेट जगत को हैरानी हुई है ।उन्होंने वनडे विश्व कप में भारत के लिये एकमात्र मैच अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
हार्दिक को इसीलिए बनाया गया उप-कप्तान
अजीत अगरकर ने हार्दिक का बचाव करते हुए कहा कि - 'उपकप्तानी को लेकर कोई बात नहीं हुई । उसने अभी तक मुंबई इंडियंस के लिये सारे मैच खेले हैं । हमें एक महीने और कुछ दिन बाद ही पहला मैच खेलना है । वह फिट है तो वह जो कर सकता है, उसका कोई विकल्प नहीं है ।उन्होंने कहा - 'वह चोट के बाद लंबे समय में वापसी कर रहा है । हमें उम्मीद है कि वह इस पर काम कर रहा है । गेंदबाजी करने पर वह रोहित को काफी विकल्प और संतुलन दे सकता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited