Video: रोहित शर्मा को घर पहुंचते ही मिला बड़ा सरप्राइज, मुंबई इंडियंस के सितारे ने दोस्तों संग ऐसे किया स्वागत

Rohit Sharma grand Welcome in Home: वानखेड़ें में टी20 वर्ल्ड कप कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कप्तान रोहित अपने परिवार से मिलने के लिए लंबे समय बाद अपने घर पर लौटे। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान का उनके घर पर भी जमकर स्वागत हुआ और उन्हें एक शानदार सरप्राइज भी मिला।

रोहित शर्मा (फोटो- X)

Rohit Sharma grand Welcome in Home: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतकर ट्रॉफी के साथ अपने देश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम का धमाकेदार अंदाज में स्वागत हुआ। देर रात तक चले इस जश्न में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जमकर झूमे और शानदार स्पीच से सभी का दिल भी जीता। वानखेड़ें में जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ तो कप्तान सीधे अपने परिवार से मिलने के लिए लंबे समय बाद अपने घर पर लौटे। वर्ल्ड कप विजेता कप्तान का उनके घर पर भी जमकर स्वागत हुआ और उन्हें एक शानदार सरप्राइज भी मिला।

मुंबई में टीम की विजयी वापसी वानखेड़े स्टेडियम में एक भव्य विजय परेड के साथ हुई। ऐतिहासिक टी20 विश्व कप जीत के बाद, टीम इंडिया मुंबई पहुंच गई। रोहित शर्मा की अगुआई में, टीम ने एक भव्य परेड के साथ जश्न मनाया, जिसका समापन वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। इससे पहले टीम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। एक तरफ जहां देश जश्न मना रहा था वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के दोस्त, उनकी पत्नी रितिका और मुंबई इंडियंस के स्टार तिलक वर्मा घर पर हिटमैन के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे।

रोहित का शानदार स्वागत

रोहित शर्मा जैसे ही घर पहुंचे तो मुंबई इंडियंस के स्टार तिलक वर्मा औ रोहित के दोस्त उनके नाम की टी-शर्ट पहने खड़े हुए थे। उन्होंने कप्तान को पहले सैलयूट किया और फिर बाद में उन्हें गोद में उठा लिया। तिलक वर्मा ने रोहित का वर्ल्ड कप विक्ट्री सेलिब्रेशन भी दोहराया जिसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है। वहीं घर पर पत्नी रितिका ने भी फुल बिछाकर उनका स्वागत किया।

End Of Feed