अनंत-राधिका की शादी के बीच हुआ विश्व चैंपियन खिलाड़ियों का सम्मान, देखिए [VIDEO]
मुंबई इंडियन्स के लिए खेलने वाले टी20 विश्व चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी के दौरान जियो कन्वेंशन सेंटर में सम्मानित किया गया। रोहित को गले लगाकर नीता अंबानी भावुक हो गईं।
रोहित शर्मा. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव (साभार Mumbai Indians)
मुख्य बातें
- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में छाई क्रिकेट की खुमारी
- टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के प्लेयर्स का हुआ सम्मान
- रोहित शर्मा को गले लगाकर भावुक हुईं नीता अंबानी
भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 विश्व कप जीत की खुमारी उतरने का नाम ही नहीं ले रही है। क्या आम क्या खास हर किसी के सिर पर विश्व चैंपियन बनने का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी मिसाल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी के दौरान देखने की मिली। जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संगीत सेरेमनी के दौरान विश्व चैंपियन बनने वाली टीम में शामिल रहे मुंबई इंडियन्स टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
रोहित को गले लगाकर भावुक हुईं नीता अंबानी
रिलांयस ग्रुप की मालकिन नीता अंबानी ने संगीत समारोह के दौरान रोहित शर्मा को स्टेज पर बुलाया और गले लगा लिया। नीता अंबानी इस दौरान भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव स्टेज पर आए। अंत में मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या को मंच पर बुलाया गया। इन सभी को मंच पर लेने आकाश अंबानी गए।
मुश्किल वक्त हमेशा नहीं रहता, मजबूत शख्स हमेशा रहता है खड़ा
नीता अंबानी ने कहा, मुश्किल वक्त हमेशा नहीं रहता है लेकिन मजबूत शख्स हमेशा खड़े रहते हैं। मुकेश अंबानी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का विश्व कप वापस लाने के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि पूरे देश को आपपर गर्व है। कन्वेशन सेंटर में मौजूद हर एक शख्स ने खड़े होकर इन खिलाड़ियों के सम्मान में तालियां बजाईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited