Rohit Sharma Birthday: रोहित का वह रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
Rohit Sharma Birthday: भारतीय टीम के कप्तान को यूं ही हिटमैन नहीं कहा जाता है। वनडे क्रिकेट में वह इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 3-3 दोहरा शतक है। इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ यह पारी खेली थी।
रोहित शर्मा, कप्तान टीम इंडिया
वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में रोहित शर्मा इकलौते ऐसे नाम हैं जिनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक बनाने का रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं साल 2014 में उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया जिससे के आस-पास भी कोई नहीं आ पाया है और न आ पाएगा। इस दिन रोहित ने न केवल अपने हमवतन वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में अपनी पारी से सबकों हैरान कर दिया था।
रोहित ने खेली थी 264 रन की पारी
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में ईडेन गार्डन्स के मैदान पर चौकों और छक्कों की बरसात की और केवल 173 गेंद में 264 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में श्रीलंका के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 33 चौके और 9 छक्के लगाए। यह किसी भी बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। 9 साल हो गए हैं और अब तक इस रिकॉर्ड के आस-पास कोई नहीं पहुंच पाया।
रोहित की इस पारी के दम पर भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और केवल 251 रन बना पाई और भारत ने आसानी से यह मुकाबला 153 से अपने नाम कर लिया।
3 दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी रोहित शर्मा के वनडे करियर की दूसरी दोहरी सेंचुरी वाली पारी थी। इससे पहले उन्होंने 2 नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 158 गेंद पर 209 रन की पारी खेली थी। रोहित यही नहीं रुके और 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और 12 छक्के लगाए थे। इस पारी के बाद रोहित इकलौते बल्लेबाज बन गए जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को बताया तीनों फॉर्मेट का महानतम गेंदबाज
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में टॉप पर बरकरार, कंगारू गेंदबाज ने लगाई 29 स्थान की छलांग
चोटिल होने के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना जाएगा ये बल्लेबाज !
NZ vs SL Highlights: काम नहीं आई तीक्ष्णा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रन से हराया
Champions Trophy Squad Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, शमी-कुलदीप की वापसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited