IND vs ENG: 'उन्हें खिलाने का क्या फायदा..' रोहित ने टेस्ट की जगह आईपीएल को चुन रहे खिलाड़ियों पर कसा तंज

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रांची में खेले गए टेस्ट मैच में जीत के बाद टेस्ट क्रिकेट की जगह आईपीएल पर ध्यान दे रहे खिलाड़ियों पर तंज कसा है। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट को बेहद खास बताया है।

रोहित शर्मा

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रांची टेस्ट में मिली जीत के बाद उन युवा खिलाड़ियों पर तंज कसा जो कि जो रेड गेंद से क्रिकेट खेलने से कतरा रहे हैं और इसके बजाय व्हाइट बॉल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को प्राथमिकता दे रहे हैं। रोहित का इशारा ईशान किशन और अय्यर जैसे प्लेयर की ओर माना जा रहा है जो कि फिट होने के बावजूद रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।

संबंधित खबरें

भारत ने सोमवार को यहां चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर घरेलू सरजमीं पर लगातार 17वीं टेस्ट श्रृंखला जीती। सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप जैसे उभरते हुए खिलाड़ियों ने टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई जिससे रोहित काफी खुश दिखे और इस बात को लेकर भी काफी स्पष्ट हैं कि वह टीम में किस तरह की प्रतिभा चाहते हैं।

संबंधित खबरें

जिन्हें भूख नहीं उन्हें मौका देने का कोई फायदा नहीं- रोहित

संबंधित खबरें
End Of Feed