वाइफ का फोन बचाने के लिए रोहित ने लगा दी पानी में छलांग

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इस बीच उनकी पत्नी रितिका ने एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कैसे रोहित ने उनका फोन बचा लिया। टीम इंडिया अगला दौरा जुलाई में करेगी।

पत्नी के साथ रोहित शर्मा (साभार-Instagram)

मुख्य बातें
  • रोहित की पत्नी रितिका ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
  • रोहित की तारीफ की
  • फोन बचाने के लिए रोहित ने लगा दी छलांग

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप गंवाने के बाद टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट वेस्टइंडीज दौरा है। एक महीने तक चलने वाले इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी खुद को वक्त देना चाहते हैं। इस क्रम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। रोहित के साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा हैं।

रोहित ने रितिका के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनकी बेटी समायरा भी है, लेकिन इस बीच फैंस का ध्यान उनकी वाइफ के इंस्टाग्राम स्टोरी ने खींचा। रितिका ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें लिखा है कि उनका फोन पानी मे गिर रहा था और उसे बचाने के लिए रोहित ने पानी में छलांग लगा दी।

WTC Final में हार के बाद रोहित की आलोचना

End Of Feed