10 हजारी बनने से बस इतने रन दूर हैं रोहित शर्मा, ये है 10,000 वनडे रन बनाने वालों की पूरी लिस्ट

Rohit Sharma near 10k ODI run mark: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट में अपना 30वां शतक जड़ा। इसके साथ ही अब वो एक और बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। दरअसल, रोहित शर्मा अब वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।

Rohit Sharma near 10000 ODI runs milestoneRohit Sharma near 10000 ODI runs milestoneRohit Sharma near 10000 ODI runs milestone

रोहित शर्मा 10 हजार के करीब

Rohit Sharma ODI Record: इंदौर के होलकर स्टेडियम में मंगलवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला गरज उठा। तीन साल के सूखे के बाद आखिरकार उनके बल्ले से वो शतक निकल ही आया जिसका पूरे देश को इंतजार था। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपने करियर का 30वां शतक जड़ा जिसके दम पर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो विश्व कप 2023 के लिए तैयार हैं। वैसे, अब रोहित शर्मा एक और बड़े रिकॉर्ड की तरफ बढ़ चुके हैं। ये है वनडे में दस हजारी बनने का रिकॉर्ड।

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 85 गेंदों पर 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 छक्के और 9 चौके शामिल रहे। इस बेहतरीन शतक के साथ रोहित शर्मा ने अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है और अब वो विश्व क्रिकेट में 30 या उससे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये कमाल सिर्फ सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (46) और रिकी पोंटिंग (30) ने किया था।

End Of Feed