IND vs ENG: 'उन्हें पता है क्या करना है' रांची टेस्ट में जीत के बाद रोहित ने की युवा ब्रिगेड की तारीफ

Rohit Sharma on Ranchi Test: रांची टेस्ट में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवाओं की जमकर तारीफ की है। हिटमैन के मुताबिक खिलाड़ियों को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है। उन्हें सब पता है कि क्या करना है।

रोहित शर्मा

Rohit Sharma on Ranchi Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कब्जा भी कर लिया है। युवा ब्रिगेड के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम में आये युवाओं को लगातार सलाह की जरूरत नहीं है बल्कि अच्छे प्रदर्शन के लिये सहयोगी माहौल चाहिए।

इस मैच में युवा खिलाड़ी छाए रहे। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया । उन्होंने पहली पारी में 90 और दूसरी में नाबाद 39 रन बनाये । यशस्वी जायसवाल, आकाश दीप और सरफराज खान ने भी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया।

युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया

End Of Feed