टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की पहली खेप रवाना, वीडियो वायरल

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका के लिए रवाना हो गई। पहली खेप में विराट कोहली नहीं नजर आए। टीम इंडिया के अमेरिका रवाना होने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। टीम इंडिया 5 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

टीम इंडिया (साभार-BCCI)

मुख्य बातें
  • टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए रवाना
  • रोहित की अगुआई में रवाना हुई टीम इंडिया
  • टीम इंडिया का वीडियो हुआ वायरल

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की पहली खेप टी20 वर्ल्ड कप के लिए शनिवार (25 मई) शाम को अमेरिका के लिए रवाना हो गई। रोहित शर्मा के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव ऋषभ पंत समेत कई खिलाड़ी एयरपोर्ट पर देखे गए। टीम इंडिया के एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर फैंस को पहले से ही थी और वे खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए वहां खड़े थे।

टीम इंडिया की नजर इस बार आईसीसी खिताब जीतने के 11 साल के इंतजार को खत्म करने पर होगी। भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। 2021 टी20 विश्व कप को छोड़कर, भारत 2013 से खेले गए हर आईसीसी आयोजन के नॉकआउट दौर में पहुंचा है, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। मेन इन ब्लू अपने घरेलू मैदान पर इस सूखे को खत्म करने के करीब पहुंच गया था, लेकिन 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया। भारत ने 2014 टी20 विश्व कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी खेला, लेकिन खिताब जीतने में असफल रहा।

5 जून को भारत का पहला मैच

टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा। 9 जून को वे अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारत अपने अगले दो मैचों में क्रमशः 12 और 15 जून को यूएसए और कनाडा से भिड़ेगा। इससे पहले 1 जून को टीम प्रैक्टिस मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी।

End Of Feed