IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे कप्तान रोहित-रिपोर्ट

Rohit Sharma to miss Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की अभी शुरुआत भी नहीं हुई है और भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ गई है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं।

रोहित शर्मा (फोटो- BCCI)

Border Gavaskar Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के लिए भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। इससे ये तय माना जा रहा है कि वे अब पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम की उड़ान पर नहीं होंगे। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय कप्तान भारतीय टीम के साथ यात्रा करेंगे, लेकिन रोहित के फैसले में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय टीम के दो बैचों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली है। इसका पहला बैच एयरपोर्ट पहुंच गया है और जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगा।

प्रेक्टिस मैच नहीं खेलेगी भारतीय टीम

बता दें कि भारतीय टीम श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया में कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगी, क्योंकि पर्थ के वाका स्टेडियम में भारत ए के खिलाफ तीन दिवसीय खेल रद्द कर दिया गया था। रोहित ने खुलासा किया था कि टीम इसके बजाय सेंटर विकेट सिमुलेशन का विकल्प चुनेगी।

End Of Feed