Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, जानिए क्या है वजह

नवंबर से जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच के टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहेंगे। जानिए क्या है वजह?

भारतीय क्रिकेट टीम

मुख्य बातें
  • रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे का नहीं खेलेंगे शुरुआती टेस्ट
  • निजी कारणों से पहले दो में से एक टेस्ट हटे रोहित
  • बीसीसीआई को दे दी है आधिकारिक तौर पर जानकारी

नई दिल्ली: भारत को ऑस्ट्रेलिया में पहले दो टेस्ट मैच में से एक के दौरान निजी कारणों से कप्तान रोहित शर्मा की सेवाओं की कमी खल सकती है क्योंकि उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इसकी जानकारी दे दी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में हिस्सा लेगी और ऐसी संभावना है कि रोहित पहले टेस्ट या फिर एडिलेड (छह से 10 दिसंबर) में होने वाले दूसरे मैच में नहीं खेल पायें।

निजी कारणों से किया रोहित ने ये फैसला

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,'स्थिति के बारे में कोई पूरी तरह से स्पष्टता नहीं है। पता चला है कि रोहित ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि ऐसी संभावना हो सकती है कि एक निजी मामले के कारण उन्हें श्रृंखला की शुरुआत में दो टेस्ट में से एक को छोड़ना पड़ सकता है। अगर सीरीज शुरू होने से पहले निजी मसला सुलझ जाता है तो वह सभी पांच टेस्ट मैच खेल सकते हैं। आने वाले दिनों में हमें इस बारे में और जानकारी मिलेगी।'

ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को पर्थ में होने जा रहा है। सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड(6-10 दिसंबर), तीसरा ब्रिस्बेन(14 से 18 दिसंबर), चौथा मेलबर्न में (26 से 30 दिसंबर)और पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो सीरीज अपने नाम की है उसकी नजर लगातार तीसरी सीरीज जीत पर है। ऐसे में रोहित शर्मा की कमी टीम इंडिया को निश्चित तौर पर खलेगी।

End Of Feed