Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में रोहित की एंट्री, मुंबई के लिए खेल सकते हैं रणजी मैच
Rohit Sharma domestic cricket entry: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी की बेहतर तैयारी के लिए हिटमैन ने बड़ा कदम उठाने का फैसला कर लिया है जो कि उनके फैंस के साथ-साथ कोच गंभार को भी पसंद आएगा।
रोहित शर्मा (फोटो- AP)
Rohit Sharma domestic cricket entry: खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को मुंबई के रणजी ट्रॉफी अभ्यास सत्र में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो एक बड़ी सफलता साबित हो सकती है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने टीम प्रबंधन को सूचित किया है कि वह रणजी ट्रॉफी के अभ्यास सत्र में भाग लेंगे, जो मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जाना है।
रोहित ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मुंबई के बीकेसी मैदान पर अपनी ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दी है। मुंबई अपने अगले रणजी ट्रॉफी लीग गेम के लिए सेंटर-विकेट अभ्यास का उपयोग करेगा, जो जम्मू और कश्मीर के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेला जाना है। रोहित ने हालांकि अभी तक अपनी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की है और अभी भी सोच रहे हैं कि रणजी ट्रॉफी लीग मैच खेलना है या नहीं। वह मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास सत्र के लिए आएंगे और अभी भी यह तय नहीं हुआ है कि वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी गेम खेलेंगे या नहीं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "वह एमसीए को उचित समय पर सूचित करेंगे।"
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित
रोहित ने मुंबई के साथ आखिरी बार एक दशक पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे में लगातार खराब पारियां खेलीं, चार टेस्ट मैचों में 3, 9, 10, 3 और 6 रन बनाए, औसत 10.93 रहा और फिर सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए अपने नेतृत्व के पद से हटने का फैसला किया।
गंभीर ने की थी डोमेस्टिक खेलने की मांग
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 3-1 से मिली करारी हार के बाद कोच गंभीर ने भी कहा था कि "मैं हमेशा चाहूंगा कि हर कोई घरेलू क्रिकेट खेले, अगर वे उपलब्ध हैं। अगर आप लाल गेंद वाली क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो घरेलू क्रिकेट खेलें" बता दें कि शेष रणजी ट्रॉफी राउंड 23 जनवरी से शुरू होने वाला है और यह देखना होगा कि क्या दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी दिल्ली के लिए खेलेंगे या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited