अंतरराष्ट्रीय टी20 में भविष्य के सवाल पर रोहित ने साधी चुप्पी, कहा-सही समय पर मिलेगा जवाब
अंतरराष्ट्रीय टी20 में भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल पर हिटमैन रोहित शर्मा ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा है कि वक्त आने पर इसका जवाब सबको मिल जाएगा।
रोहित शर्मा (साभार BCCI Screen Grab)
जोहान्सबर्ग: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर कहा कि सही समय पर सबको इसका जवाब मिल जायेगा। सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कांफ्रेस के शुरू होने से पहले उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी से कहा, 'आईपीएल पर कोई सवाल नहीं। सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम पर।' पर किसी ने पूछ ही लिया, यह एक प्रेस कांफ्रेंस हैं, हम पूछ सकते हैं।
जो भी क्रिकेट मेरे लिए है खेलूंगा
तो रोहित ने अपनी टीशर्ट पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के ‘लोगो’ की ओर इशारा किया कि यह प्रेस कांफ्रेंस बोर्ड द्वारा करायी गयी है। वह जानते थे कि उनके सफेद गेंद के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जायेंगे। तो रोहित बल्लेबाज के तौर पर आगामी दो वर्षों में खुद को कहां देखते हैं, इस पर उन्होंने कहा,'जो भी क्रिकेट मेरे लिये है, मैं खेलूंगा।'
वक्त आने पर मिलेगा जवाब
अगला सवाल पूछा गया कि क्या आप सीनियर (आप) और विराट (कोहली) टी20 विश्व कप में खेलना चाहते हैं तो उन्होंने कहा,'सभी को क्रिकेट खेलने के लिए बेताबी होती है। खिलाड़ी को जो भी मौका मिले, वह उसमें अच्छा करना चाहता है। मैं जानता हूं कि आप क्या पूछने की कोशिश कर रहे हो, आपको जवाब मिलेगा, निश्चित रूप से जवाब मिलेगा।'
विश्व कप फाइनल की हार का है मलाल
रोहित ने स्वीकार किया कि विश्व कप फाइनल की हार पचा पाना टीम में सभी के लिए मुश्किल था। उन्होंने कहा,'विश्व कप फाइनल तक हम जैसे खेले, आप एक और कदम आगे बढ़ने की उम्मीद करते हो। दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाये और यह बहुत मुश्किल था। ईमानदारी से कहूं तो हमने इसके लिये कड़ी मेहनत की थी और आपने देखा कि हम पहले 10 मैच और फाइनल में कैसा खेले। निश्चित रूप से हम फाइनल में कुछ चीजें सही नहीं कर पाये जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। ’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में टॉप पर बरकरार, कंगारू गेंदबाज ने लगाई 29 स्थान की छलांग
चोटिल होने के बावजूद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तानी टीम में चुना जाएगा ये बल्लेबाज !
NZ vs SL Highlights: काम नहीं आई तीक्ष्णा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 113 रन से हराया
Champions Trophy Squad Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, शमी-कुलदीप की वापसी
जसप्रीत बुमराह को नहीं बनना चाहिए भारत का कप्तान, कैफ ने बताया कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited