अंतरराष्ट्रीय टी20 में भविष्य के सवाल पर रोहित ने साधी चुप्पी, कहा-सही समय पर मिलेगा जवाब

अंतरराष्ट्रीय टी20 में भविष्य के बारे में पूछे गए सवाल पर हिटमैन रोहित शर्मा ने चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा है कि वक्त आने पर इसका जवाब सबको मिल जाएगा।

रोहित शर्मा (साभार BCCI Screen Grab)

जोहान्सबर्ग: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय भविष्य पर कहा कि सही समय पर सबको इसका जवाब मिल जायेगा। सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कांफ्रेस के शुरू होने से पहले उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी से कहा, 'आईपीएल पर कोई सवाल नहीं। सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम पर।' पर किसी ने पूछ ही लिया, यह एक प्रेस कांफ्रेंस हैं, हम पूछ सकते हैं।

जो भी क्रिकेट मेरे लिए है खेलूंगा

तो रोहित ने अपनी टीशर्ट पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के ‘लोगो’ की ओर इशारा किया कि यह प्रेस कांफ्रेंस बोर्ड द्वारा करायी गयी है। वह जानते थे कि उनके सफेद गेंद के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जायेंगे। तो रोहित बल्लेबाज के तौर पर आगामी दो वर्षों में खुद को कहां देखते हैं, इस पर उन्होंने कहा,'जो भी क्रिकेट मेरे लिये है, मैं खेलूंगा।'

End Of Feed