IND vs ENG: 'एक दिन जब लगेगा कि..' इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद रोहित ने रिटायरमेंट को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
Rohit Sharma retirement: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विशाल जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चौंकाने वाला बयान दिया जिसे लेकर हर तरफ चर्चाएं हो रही है। 37 वर्षीय भारतीय कप्तान ने अपने रिटायरमेंट लेने के समय को लेकर इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है।
रोहित शर्मा
इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और उन्होंने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। इसके साथ की कप्तान ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया जिसकी हर तरफ चर्चाएं हो रही है। रोहित ने मैच के बाद जियो सिनेमा पर दिनेश कार्तिक को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि 'एक दिन जब में जागूंगा और महसूस करूंगा कि मैं अच्छा नहीं हूं, तो मैं तुरंत संन्यास ले लूंगा, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में, मैं अपने जीवन का सबसे बेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं।'
रोहित ने सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन
रोहित ने सीरीज में दो शतक लगाए और दोनों ही भारतीय टीम के लिए अहम रहे। उन्होंने धर्मशाला में पहली पारी में 103 रन बनाए, जिससे मेजबान टीम के लिए इंग्लैंड के 218 के जवाब में 477 रन बना पाई ।इसके अलावा, राजकोट में तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम के 33/3 पर मुश्किल स्थिति में आने के बाद उन्होंने 131 रनों की पारी खेली। उन्होंने रवींद्र जड़ेजा के साथ मिलकर 204 रन की साझेदारी की, जो भारत को 445 रन तक पहुंचाने में अहम रही।
राहुल द्रविड़ ने भी की हिटमैन की तारीफ
4-1 से जीत के बाद भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी रोहित की तारीफ की। उन्होंने ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत में कहा, "रोहित शर्मा इस सीरीज में असाधारण रहे हैं। राजकोट में, जब हम पहले घंटे के अंदर 3 रन से पीछे थे, तो हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो हमें शतक दिला सके। रांची में भी उन्होंने अद्भुत बल्लेबाजी की।' बता दें कि रोहित शर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले हैं। ऐसे में भारत को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
AUS vs PAK 2nd T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने हिसाब किया चुकता, लगातार दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा, सीरीज पर जमाया कब्जा
IND vs AUS: 'लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएगा..' ऋषभ पंत की दमदार वापसी पर रवि शास्त्री ने फिर जताई हैरानी
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हिटमैन के खेलने की संभावना बढ़ी, जानिए क्या है पूरा मामला
IND vs SA: भारत के खिलाफ मिली एकतरफा हार से निराश हैं दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच, जानिए क्या बोले
हेडेक लेने के लिए बीसीसीआई है न, गिल और जायसवाल की वापसी पर ये क्या बोल गए सूर्या
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited