Rohit Sharma Interview: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों को दिया विराम, सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर किया बड़ा खुलासा
Rohit Sharma Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा जब से सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं तभी से हर तरफ उन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है इसी बीच हिटमैन ने खुद मीडिया के सामने आकर सारे सवालों का जवाब दिया है और कई मुद्दों पर बातचीत की है।
रोहित शर्मा (फोटो- AP)
Rohit Sharma Interview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखा गया। दरअसल टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही प्लेइंग 11 से बाहर हो गए और जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली। इसके बाद से ही रोहित के बाहर होने की वजह और उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और रोहित के बाहर होने पर हर किसी ने अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया।
इस पर रोहित ने अभी तक चुप्पी साध रखी थी लेकिन वे सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मीडिया के सामने आए और स्टार स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में सारी तस्वीर साफ कर दी। रोहित शर्मा ने ये साफ कर दिया कि उन्हें सिडनी टेस्ट मैच से पहले बाहर नहीं किया गया है बल्कि ये उनका खुद का फैसला था। वे लगातार रन नहीं बनाने से परेशान चल रहे थे और इसीलिए उन्होंने खुद ही अपनी परेशानी कोच को बताई थी। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उनकी बात मान ली और वे इस मैच से खुद ड्रॉप हो गए।
इसीलिए बाहर हुए रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर होने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि वे कोशिश कर रहे थे लेकिन उनके बल्ले से लगातार रन नहीं आ रहे थे और टीम में पहले से ही कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिनका बल्ला खास नहीं चला है ऐसे में टीम ज्यादा आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को साथ लेकर नहीं चल सकती है ऐसे में मैंने फैसला किया कि मेरी जगह कोई ऐसा खिलाड़ी आए जिसका फॉर्म ठीक हो।' रोहित ने ये भी बताया कि उन्होंने 1 जनवरी 2025 को ही ये फैसला कर लिया था।
क्या संन्यास लेने वाले हैं रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने इस इंटरव्यू में संन्यास को लेकर चल रही अफवाहों पर भी विराम डाल दिया है। उन्होंने ये साफ कर दिया है कि अभी संन्यास को लेकर कोई प्लान नहीं है और सिडनी टेस्ट से बाहर होने को ऐसा ना देखा जाए कि उन्होंने करियर के अंत का फैसला कर लिया है। उनके मुताबिक वे फिलहाल आने वाले 6 महीनो का नहीं सोच रहे हैं उनका ध्यान केवल इस सीरीज पर है। उन्होंने कहा कि 'मैं खेल छोड़ने का इरादा नहीं रखता। मैं सिर्फ इसलिए बाहर हूं क्योंकि मैं फॉर्म में नहीं हूं। आप नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा। मैं स्कोर करना शुरू कर सकता हूं, शायद नहीं भी कर सकता हूं, लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं वापसी कर सकता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited