Rohit Sharma Interview: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट की अफवाहों को दिया विराम, सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर किया बड़ा खुलासा

Rohit Sharma Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा जब से सिडनी टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं तभी से हर तरफ उन्हें लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है इसी बीच हिटमैन ने खुद मीडिया के सामने आकर सारे सवालों का जवाब दिया है और कई मुद्दों पर बातचीत की है।

रोहित शर्मा (फोटो- AP)

Rohit Sharma Interview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव देखा गया। दरअसल टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही प्लेइंग 11 से बाहर हो गए और जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली। इसके बाद से ही रोहित के बाहर होने की वजह और उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और रोहित के बाहर होने पर हर किसी ने अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया।

इस पर रोहित ने अभी तक चुप्पी साध रखी थी लेकिन वे सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मीडिया के सामने आए और स्टार स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में सारी तस्वीर साफ कर दी। रोहित शर्मा ने ये साफ कर दिया कि उन्हें सिडनी टेस्ट मैच से पहले बाहर नहीं किया गया है बल्कि ये उनका खुद का फैसला था। वे लगातार रन नहीं बनाने से परेशान चल रहे थे और इसीलिए उन्होंने खुद ही अपनी परेशानी कोच को बताई थी। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उनकी बात मान ली और वे इस मैच से खुद ड्रॉप हो गए।

इसीलिए बाहर हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर होने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि वे कोशिश कर रहे थे लेकिन उनके बल्ले से लगातार रन नहीं आ रहे थे और टीम में पहले से ही कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिनका बल्ला खास नहीं चला है ऐसे में टीम ज्यादा आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को साथ लेकर नहीं चल सकती है ऐसे में मैंने फैसला किया कि मेरी जगह कोई ऐसा खिलाड़ी आए जिसका फॉर्म ठीक हो।' रोहित ने ये भी बताया कि उन्होंने 1 जनवरी 2025 को ही ये फैसला कर लिया था।

End Of Feed